पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिसकी मदद से पैसेंजर अब ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर पाएंगे। इसके अलावा भी इस ऐप में कई और सुविधाओं का जिक्र किया गया है। यात्रियों के लिए यह ऐप 5 अप्रैल से लाइव कर दिया गया है और पैसेंजर इसकी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसे 'यात्री ऐप' (Yatri App) के नाम से लॉन्च किया गया है। ऐप के लॉन्च से मुंबई में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा होने की बात कही गई है।
'यात्री ऐप' (
Yatri App) पश्चिम रेलवे की ओर से लॉन्च किया गया ऐसा ऐप है जिसपर ट्रेन पैसेंजर अब ट्रेन का लाइव स्टेटस देखने के साथ ही अनाउंसमेंट, लेटेस्ट टाइम टेबल, मुख्य रेलवे स्टेशनों के मैप आदि भी देख सकते हैं। ऐप को
Google Play Store के साथ ही
Apple Store से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा ऐप
रेलवे वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐप के माध्यम से यात्री साउथ
मुंबई के चर्चगेट स्टेशन और साथ लगते पालघर जिले के दाहानु स्टेशनों के बीच ट्रेन की लाइव लोकेशन देख पाएंगे। साथ ही ऐप में पैसेंजरों को इन स्टेशनों के आसपास टूरिस्ट आकर्षण, मुंबई मेट्रो, मुंबई बस सर्विस आदि की जानकारी भी मिलेगी। इस ऐप को सीडीपी इंडिया प्राइवेट लिमिटिड की मदद से रेलवे ने डेवलप किया है। रेलवे मंडल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे लेकर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें ऐप लॉन्च का जिक्र किया गया है।
प्रेस रिलीज में दी गई जानकारी के मुताबिक, ऐप के बारे में कहा गया है कि इसके लिए वेस्टर्न रेलवे ने अपने सभी ईएमयू में
GPS लगाया है। इसी की मदद से ट्रेन का रियल टाइम लोकेशन यात्रियों को पता लग पाता है। एक खास बात ये भी है कि इस ऐप को दिव्यांग यात्रियों को भी ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यहां पर वॉयस कमांड का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है। जिससे कि
Google Assistant के जरिए यात्री आसानी से बोलकर भी ट्रेन का लाइव स्टेटस पूछ सकते हैं।
बताई गई सभी फीचर्स के अलावा इस ऐप में पैसेंजरों को रेलवे और मेडिकल के आपातकालीन कॉन्टेक्ट नम्बर भी उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि आपात स्थिति में यात्री इनका इस्तेमाल कर सकें। इससे पहले पिछले साल सेंट्रल रेलवे ने भी उपनगरों के लिए ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक करने हेतु ऐसा ही एक ऐप लॉन्च किया था।