मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) ने 30 नवंबर को टर्मिनल 2 के मल्टीलेवल कार पार्किंग (MLCP) पर कार पार्किंग फीस के भुगतान के लिए 'FASTag' ऑप्शन की शुरुआत की, जिसकी जानकारी एयरपोर्ट ऑपरेटर ने बुधवार को दी। इस ऑप्शन के बाद से अब पार्किंग में अपने वाहन खड़े करने वाले लोगों के लिए पेमेंट देना आसान हो गया है। अब, पार्किंग की एंट्री पर लगी FASTag लेन से वाहन ले जाने पर उसमें लगे FASTag स्टिकर के जरिए खुद पार्किंग फीस कट जाएगी।
CSMIA ने बुधवार को जानकारी दी कि
मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के मल्टीलेवल कार पार्किंग पर FASTag लेन शुरू कर दी गई है, जिसके बाद MLCP का उपयोग करने वाले यात्रियों के फास्टैग से खुद पार्किंग फीस का भुगतान हो जाएगा। हालांकि, ऑपरेटर ने साफ कहा है कि कार मालिकों यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि उनका
FASTag बाहर निकलने के लिए पर्याप्त बैलेंस के साथ एक्टिव हो।
ऑपरेटर का कहना है कि निर्दिष्ट फास्टैग लेन का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को बाहर निकलने के लिए भी उसी लेन का पालन करना होगा, जिसका इस्तेमाल उन्होंने एंट्री के समय किया था। इस सुविधा के लिए किसी प्रकार की अतिरिक्त लागत शामिल नहीं है।
FASTag का एक मुख्य लाभ यह है कि यह नकद लेनदेन को खत्म करता है और एंट्री व एग्जिट आसान और तेज होती है। यह पूरी तरह से हाइवे पर टोल टैक्स के भुगतान की तरह है, जहां एक कैमरा और कुछ सेंसर वाहन के FASTag को स्कैन करते हैं और वाहन की फीस अपने आप फास्टैग अकाउंट से कट जाती है।
ICICI ने एक बयान में कहा, "पार्किंग जोन में लगे स्कैनर वाहन की विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को पढ़ लेते हैं, प्रवेश/निकास का समय रिकॉर्ड कर लेते हैं और पार्किंग शुल्क अपने आप काट लेते हैं।"