व्हाट्सऐप के बाद इंस्टेट मैसेजिंग ऐप वाइबर ने भी अपने ग्राहकों के लिखित संदेशों व कॉलों को गोपनीय बनाने की घोषणा की है। इसके तहत वह इन संदेशों को ‘इनक्रिप्ट’ कर देगा यानी सुरक्षा एजेंसियों व अन्य लोग उन तक नहीं पहुंच पाएंगे।
वाइबर के सीओओ माइकल श्मीलोव ने एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी। इसके अनुसार हैकर या ‘एजेंसियां’ वाइबर के उपयोक्ताओं की बातचीत या काल में हस्तक्षेप नहीं कर सकेंगे।
श्मीलोव ने लिखा है,‘ वाइबर में हमारी टीम, आपको (ग्राहकों को) और अपनी निजी बातचीत पर अधिक नियंत्रण देने के लिए कठिन मेहनत कर रही थी। आज हम इस दिशा में एक और कदम उठाते हुए आपके निजी संवाद को ‘इनक्रिप्शन’ के जरिए अधिक सुरक्षित बना रहे हैं।’
इनक्रिप्शन के तहत किसी टेक्स्ट या ऑडियो काल को कूट भाषा में बदल दिया जाता है जिससे हैकर या ‘अन्य एजेंसियां’ इन्हें पढ या सुन नहीं सकते। इनक्रिप्शन के बाद सारी सामग्री एक तरह से गोपनीय हो जाती है।
इसी महीने फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप ने भी अपने एक अरब से अधिक उपयोक्ताओं की निजी बातचीत को ‘इनक्रिप्शन’ के जरिए गोपनीय बनाने की घोषणा की थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
,
Android,
App Update,
Apple,
Apps,
Encryption,
Social,
Update,
Viber,
Viber App Update,
Viber Update