उबर ने हाल ही में अपने मोबाइल ऐप को नए रंगरूप और डिज़ाइन के साथ पेश किया था। उबर ऐप के यूज़र इंटरफेस को पूरी तरह से बदल दिया गया है लेकिन इस अपडेट के बारे में यूज़र की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। अब, एक बार फिर उबर ने अपने मोबाइल ऐप को एक नए फ़ीचर के साथ अपडेट किया है। इस फ़ीचर के जरिए यूज़र अपनी ट्रिप के डेस्टिनेशन के तौर पर अपने दोस्त की लोकेशन चुन सकते हैं। इस अपडेट से ख़ास उबर के लिए एक स्नैपचैट फिल्टर भी दिया गया है जो युवाओं को पसंद आने की उम्मीद है।
उबर ऐप अपडेट के साथ ही, यूज़र को किसी डेस्टिनेशन को अपने दोस्त की मौज़ूदा लोकेशन की तरह सेट करने का विकल्प मिलता है। इसके लिए यूज़र, अपने दोस्त से लोकेशन साझा करने को कहेगा और उसके बाद ट्रिप के दौरान दोस्त को राइड के बारे में ऑटोमेटिक अपडेट मिलती रहेगी।
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों के पास फोन में उबर अकाउंट या ऐप इंस्टॉल नहीं हैं उन्हें एक नोटिफिकेशन की जगह टेक्स्ट मैसेज मिलेगा। सुरक्षा की दृष्टि से यूज़र अपनी लोकेशन साझा करने से मना भी कर सकते हैं।
उबर के लिए ख़ास स्नैपचैट फिल्टर अब ऐप में उपलब्ध है लेकिन सिर्फ राइड के दौरान ही यह फ़ीचर उपलब्ध होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप से यूज़र राइड के दौरान तस्वरें लेकर मजेदार अंदाज़ में अपने कॉन्टेक्ट को भेज सकते हैं। ये फिल्टर उबर राइड को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इससे यूज़र अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने का अनुमानित समय भी साझा कर सकते हैं। इस अपडेट को एंड्रॉयड व आईओएस ऐप के लिए जारी किया जा रहा है।
हालांकि, अपेडट के बाद भी उबर ऐप में ऐसा कुछ नया नहीं है जो बहुत ज्यादा इस्तेमाल का हो। लेकिन स्नैपचैट यूज़र को कुछ ख़ास फिल्टर के साथ यह फ़ीचर मजेदार लग सकता है।