ख़ास भारत के लिए लोकप्रिय ऐप शज़ैम का लाइट वर्ज़न शज़ैम लाइट लॉन्च किया गया है। शज़ैम लाइट फिलहाल एंड्रॉयड पर ही
उपलब्ध है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस ऐप को भारतीय यूज़र को ध्यान में रखकर बनाया है। इसका साइज़ 1 एमबी से भी कम है और इसके बारे में कम से कम इंटरनेट डेटा की खपत करने का दावा किया गया है।
कंपनी ने कहा है कि उसकी कोशिश दुनिया भर में ज्यादा से ज्यादा स्मार्टफोन यूज़र तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचाने की है। यूज़र के अनुभव को शानदार बनाने में डिवाइस की सीमा और नेटवर्क कवरेज आड़े नहीं आनी चाहिए। कंपनी की भाषा में कहें कि अब भारत के यूज़र स्टोरेज और कनेक्टिविटी की चिंता के किए बिना शज़ैम कर पाएंगे। और अपने मनपसंद म्यूज़िक को शेयर कर सकेंगे।
आपके मन में यह सवाल होगा कि आखिरकार शज़ैम करता क्या है? यह म्यूज़िक की पहचान करने वाला ऐप है। कई बार ऐसा होता है कि आपने अचानक ही किसी गाने को सुना और वह आपको पसंद आ गया। लेकिन आप उस गाने के बारे में कुछ नहीं जानते। यहां पर यह ऐप काम में आता है। अगर आपको गाने की पहचान करनी है तो इस ऐप को एक्टिव कर दीजिए। इसके बाद शज़ैम के बटन पर टैप करके, ऐप पर गाना पहचानने का काम छोड़ दीजिए। यह ऐप इस जानकारी को स्टोर कर लेता है, ताकि बाद में अचानक ही गाने के बोल याद आने पर आप शज़ैम ऐप में जाकर सारी जानकारी फिर से हासिल कर सकते हैं।
शज़ैम लाइट ऐप ऑफलाइन मोड में भी काम करेगा। यह ताज़ा रिजल्ट को स्टोर भी करेगा। कंपनी ने इस ऐप को उन यूज़र के लिए बनाया है जिनके फोन में स्टोरेज की कमी होती है या नेटवर्क कनेक्शन भी सीमित होती है।
बता दें कि शज़ैम लाइट को भारत के अलावा वियतनाम, इंडोनेशिया, फिलिपिंस और नाइज़ीरिया में उपलब्ध कराया गया है। शज़ैम लाइट ऐप एंड्रॉयड 2.3 और उसके बाद के वर्ज़न पर चल रहे डिवाइस पर काम करेगा।