रूस का कहना है कि फेसटाइम का इस्तेमाल देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था।
Photo Credit: freepik
रूस में Apple के वीडियो कॉलिंग ऐप FaceTime पर प्रतिबंध लगाया गया है
रूस में Apple के वीडियो कॉलिंग ऐप FaceTime पर प्रतिबंध लगाया गया है। रूस का कहना है कि एपल के फेसटाइम ऐप का इस्तेमाल गलत कामों में किया जा रहा था इसलिए ऐप को देश में बंद किया गया है। इसी तरह देश ने Snapchat को भी बंद कर दिया है। रूस के कम्युनिकेशन रेगुलेटर की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। ऐसा पहली बार नहीं है जब रूस ने किसी विदेशी ऐप के लिए इस तरह का एक्शन लिया हो। आइए जानते हैं डिटेल।
Apple के वीडियो कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप FaceTime को रूस ने ब्लॉक कर दिया है। इसी के साथ Snapchat पर भी ऐसा ही प्रतिबंध लगाया गया है। रूस के कम्युनिकेशन रेगुलेटर Roskomnadzor की ओर से ऐप को ब्लॉक करने की बात कही गई है। रेगुलेटर का कहना है कि FaceTime और Snapchat के जरिए देश में क्रिमिनल एक्टिविटीज की जा रही थीं जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता था। इसलिए इन ऐप्स को ब्लॉक कर दिया गया है।
Roskomnadzor ने Reuters को एक ईमेल में दिए बयान में कहा कि देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उपरोक्त ऐप्स के माध्यम से देश में क्रिमिनल एक्टिविटीज होने का पता चला था। एजेंसियों के अनुसार फेसटाइम का इस्तेमाल देश में आतंकवादी हमलों को आयोजित करने और अंजाम देने, अपराधियों की भर्ती करने तथा रूसी नागरिकों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य अपराधों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था।
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि फेसटाइम पर लगा यह प्रतिबंध स्थायी प्रतिबंध या फिर इसे कुछ दिनों के लिए ही लगाया गया है। उधर Apple की ओर से भी इस प्रतिबंध के बारे में कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है। रूस ने इससे पहले भी कई विदेशी ऐप्स पर ऐसे प्रतिबंध लगाए हैं जिनमें Google का YouTube, Meta का Whatsapp और Telegram जैसे ऐप्स भी शामिल रह चुके हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Apple के वीडियो कॉलिंग ऐप FaceTime को रूस ने किया ब्लॉक, जानें वजह
Nothing Phone 3a Lite सेल भारत में शुरू, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ सस्ते में खरीदने का मौका