Reliance Jio ने यूज़र्स के लिए इन-ऐप डिजिटल असिस्टेंट Jio Saarthi को लॉन्च कर दिया है। डिजिटल रीचार्ज की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए जियो सारथी को डिज़ाइन किया गया है। रिलायंस जियो ने असिस्टेंट को MyJio App में इंटीग्रेट किया है जो यूज़र के डिजिटल रीचार्ज की प्रक्रिया को आसान बनाएगा। जियो का उद्देश्य ऐप के माध्यम से ऑनलाइन रीचार्ज की प्रक्रिया को बूस्ट करना है। साथ ही जिन यूज़र्स ने अभी तक कभी ऑनलाइन रीचार्ज नहीं किया है उनके लिए असिस्टेंट की मदद से डिजिटल रीचार्ज की प्रक्रिया को आसान बनाना है। आइए अब आपको रिलायंस जियो के जियो सारथी असिस्टेंट के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
क्या है Jio Saarthi?
जियो सारथी असिस्टेंट यूज़र को रीचार्ज प्रक्रिया के दौरान स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी देगा। पेमेंट डिटेल जैसे कि क्रेडिट या डेबिट कार्ड आदि की जानकारी कहां दर्ज करनी है इस बात की भी जानकारी यह असिस्टेंट आपको मुहैया कराएगा। शुरुआत में जियो सारथी असिस्टेंट केवल अंग्रेजी और हिंदी भाषा के लिए उपलब्ध होगा। रिलायंस जियो बाद में इसे 12 क्षेत्रीय भाषाओं के लिए भी जारी करेगी। हालांकि, यह फीचर अभी एक्सेस करने के लिए माय जियो ऐप में उपलब्ध नहीं है।
ऐसे करें Jio Saarthi का इस्तेमाल
उम्मीद है कि आज दिन के समाप्त होने से पहले जियो सारथी असिस्टेंट मायजियो ऐप में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध होगा। इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र के फोन में मायजियो ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए। जैसे ही यूज़र रीचार्ज बटन पर क्लिक करेंगे ऐप में असिस्टेंट एक फ्लोटिंग आइकन के रूप में दिखाई देगा।
वॉयस आधारित दिशा-निर्देश पाने के लिए यूज़र को आइकन पर क्लिक करना होगा। रीचार्ज प्रक्रिया के दौरान जियो सारथी असिस्टेंट आपको गाइड करने के साथ-साथ उपयुक्त रीचार्ज प्लान चुनने में मदद करेगा और फिर आप चुने हुए प्लान के लिए भुगतान कर सकते हैं। यह आपको पेमेंट डिटेल का पता लगाने और क्रेडिट या डेबिट कार्ड नंबर को कहां दर्ज करना है आदि महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराएगा जिससे आपको किसी तरह की परेशानी ना हो।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।