Realme PaySa कंपनी का फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म है और अब कंपनी ने टीज़ किया है कि यह प्लेटफॉर्म युनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI को सपोर्ट करेगा। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट कर एक तस्वीर साझा की, जिसमें Realme PaySa ऐप पर UPI पेमेंट ट्रांस्फर के आंतरिक परीक्षण को दिखाया गया है। Google Pay, Paytm और Xiaomi के Mi Pay के बाद अब ऐसा प्रतित होता है कि रियलमी पेसा ऐप पर यूपीआई को जोड़ कर रियलमी भी इस स्पेस में अपना हाथ आज़माना चाहती है। कंपनी ने इस ऐप को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था और कंपनी इसके ज़रिए यूज़र्स को 8,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक का लोन दे रही थी।
माधव शेठ द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर Realme PaySa में एक UPI आधारित लेनदेन दिखाती है। यह भी पता चलता है कि रियलमी ने इसके लिए HDFC बैंक के साथ भागीदारी की है।
हालांकि इस फीचर के रोलआउट पर फिलहाल कंपनी ने किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है। सेठ ने जानकारी दी है कि UPI बेस्ड पेमेंट फिलहाल टेस्टिंग फेज़ में है और यूज़र्स के लिए इसे "जल्द ही" जारी किया जाएगा।
रियलमी पेसा ऐप को भारत में यूज़र्स और छोटे और मध्यम वर्ग के एंटरप्राइसेस (SMEs) के बीच होने वाले लेनदेन को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया था। Oppo के स्वामित्व वाले फिनटेक स्टार्टअप FinShell द्वारा समर्थित यह ऐप लेंडिंग सेवा, स्क्रीन बीमा और व्यक्तिगत लोन देता है। यह ऐप CreditMantri के जरिए क्रेडिट रिपोर्ट भी देता है। ये सभी फीचर्स Realme PaySa ऐप को Xiaomi के Mi Credit के खिलाफ एक आकर्षक विकल्प बना रहे हैं।
हालांकि
रियलमी अब अपने इस ऐप को केवल क्रेडिट के बजाय एक पेमेंट ऐप के रूप में पेश करने की तैयारी कर रही है और इसके लिए अब इस ऐप में UPI पेमेंट सपोर्ट जोड़े जाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि ऐसा होता है तो यह सीधे गूगल पे, पेटीएम और मी पे के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा, जो इस समय भारत में सबसे लोकप्रिय यूपीआई पेमेंट ऐप्स हैं।