Realme X3 और Realme X3 SuperZoom भारत में कुछ दिन पहले ही लॉन्च किए गए हैं, ऐसी स्थित में ज्यादातर लोगों के पास फिलहाल यह लेटेस्ट फोन नहीं है। रियलमी एक्स3 और रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम की सेल अभी शुरू नहीं की गई है, केवल दोनों फोन की प्री-बुकिंग चालू है।
Realme PaySa ऐप में यूपीआई पेमेंट विकल्प जोड़ने के बाद ऐप सीधे गूगल पे, पेटीएम और मी पे के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा, जो इस समय भारत में सबसे लोकप्रिय यूपीआई पेमेंट ऐप्स हैं।