पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर घोषणा की है कि अब पेटीएम यूज़र इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप से तेल खरीदने के लिए भुगतान इस मोबाइल वॉलेट के जरिए कर पाएंगे। कंपनी की इस योजना को अभी चुनिंदा पेट्रोल पंप पर ही लागू किया गया है।
पिछले कुछ दिनों में पेटीएम, मोबीक्विक और फ्रीचार्ज़ जैसे कंपनियां डेबिट कार्ड का विकल्प बनकर उभरी हैं। अब तक इन फ्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए होता रहा है। इनकी कोशिश अब ऑफलाइन में जगह बनाने की है। उदाहरण के तौर पर
पेटीएम और दिल्ली मेट्रो मिलकर पेटीएम टोकन पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा छोटे व्यपारियों के लिए क्यूआर कोड पर आधारित बिना कैश वाले पेमेंट पर भी काम चल रहा है।
इसके साथ कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर वर्चुअल प्रीपेड कार्ड निकालने की भी बात कही है। यह एक फिज़िकल कार्ड होगा जिसका इस्तेमाल उन दुकान में किया जा सकेगा जो कार्ड पर आधारित पेमेंट लेते हैं। यूज़र अब अपने पेटीएम वॉलेट में आईसीआईसीआई बैंक से पैसा डाल सकते हैं और इसके लिए आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का अकाउंट भी होना ज़रूरी नहीं है।
हो सकता है कि पेटीएम जल्द ही डेबिट कार्ड भी ज़ारी करे। इसके बाद आप अपने मोबाइल वॉलेट के पैसे को एटीएम से भी निकाल पाएंगे।
पेट्रोल पंप पर पेटीएम के जरिए भुगतान करने की प्रक्रिया क्या है, यह अभी साफ नहीं है। हमने इसके बारे में पेटीएम से जानकारी मांगी है। कुछ पता चलते हैं कि हम आप से साझा करेंगे।
ज्ञात हो कि पेटीएम की मालिक कंपनी वन97 ने गैजेट्स 360 में निवेश किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: