व्हाट्सऐप अब फर्जी लिंक व ख़बरों के लिए एक नया बैकग्राउंड बनता जा रहा है। अब ताजा कदम के तहत पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देश में नोटबंदी के बाद कैश हासिल करने के तरीके से संबंधित है। एक फर्जी लिंक में दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी देश में हर किसी को 500 रुपये का मुफ्त रीचार्ज देना चाहते हैं। इस मैसेज को व्हाट्सऐप पर ख़ूब फॉरवर्ड किया जा रहा है। हम आपको बताना चाहेंगे कि यह लिंक फर्जी है और यह जालसाजी का एक तरीका मात्र हो सकता है। किसी निज़ी जानकारी को देने या लिंक पर क्लिक भर करने से आप किसी वायरस का शिकार हो सकते हैं।
व्हाट्सऐप पर एक यूआरएल के साथ यह फर्जी लिंक
http://balance.modi-gov.in/ पिछले कुछ हफ्तों से भेजा जा रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि लिंक पर क्लिक करके आप 500 रुपये का मुफ्त रीचार्ज जीत सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करने से यूज़र को एक वेबपेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है जहां पर भी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के लोगो हैं। बीचोंबीच में 'देश बदल रहा है' लिखा है और वेबसाइट आपसे आपका मोबाइल नंबर, ऑपरेटर और राज्य के बारे में जानकारी लेगी। एक बार इन सभी जानकारियों को भरने के बाद जब आप रीचार्ज बटन दबाएंगे तो आप एक पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे और आपसे इस लिंक को 15 दोस्तों के साथ साझा करने को कहा जाएगा।
हमारी आपको सलाह है कि आप किसी जानकारी को वेबसाइट पर साझा ना करें। चूंकि यह वेबसाइट फर्जी है और शायद इसे हैकर्स ने बनाया है और आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, पेज के सबसे नीचे लिखे नियम व शर्तों ('हम किसी टेलीकॉम कंपनी से जुड़े नहीं हैं') से भी इस वेबसाइट की कहानी पता चलती है।
इसी तरह व्हाट्सऐप के वीडियो कॉलिंग फीचर के बारे में भी एक मैसेज वायरल हुआ था। व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग की चाह रखने वाले कई यूज़र को एक लिंक भेजा जा रहा था जिसमें उनसे लिंक के जरिए दूसरे यूज़र को इनवाइट करने को कहा गया था। इस वेबसाइट पर वीडियो कॉलिंग के फर्जी स्क्रीनशॉट थे।
हमारा कहना है कि ये लिंक मालवेयर हो सकते हैं और हमारी आपको सलाह है कि इन लिंक पर बिल्कुल भी क्लिक ना करें। और ना ही दोस्तों के साथ साझा करें। इस तरह के लिंक पर कभी भी लिंक ना करें और ना ही अपनी निज़ी जानकारी को साझा करें। ऐसे किसी सॉफ्टवेयर को भी कभी डाउनलोड ना करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें