फेसबुक (Facebook) के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने वॉट्सऐप (WhatsApp) ग्रुप्स के लिए दो नए अपडेट की घोषणा की है। नए अपडेट्स के साथ एडमिन्स को उनके ग्रुप्स पर प्राइवेसी के मामले में ज्यादा कंट्रोल मिलेगा। ये बदलाव बीते कुछ महीनों में किए गए अपडेट के बाद आए हैं। इसमें
WhatsApp ग्रुप्स को बड़ा बनाना शामिल है। साथ ही साथ एडमिन अपने द्वारा मैनेज किए जाने वाले ग्रुप्स में भेजे गए मैसेज को भी हटा सकते हैं।
Meta के स्टेटमेंट के मुताबिक, "ग्रुप्स, वॉट्सऐप का जरूरी हिस्सा हैं और हम ग्रुप्स का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए लोगों को और टूल देने को तैयार हैं। आज हम कुछ नए बदलावों को लागू करने के लिए खुश हैं, जिन्हें हमने एडमिन्स के लिए मैनेजेबल बनाने और आसानी से नेविगेट करने के लिए तैयार किया है।"
नए अपडेट से होने वाले बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं:
एडमिन तय करेगा कि कौन ग्रुप में शामिल होगा: इससे एडमिन को यह तय करने में मदद मिलेगी कि कोई व्यक्ति किसी ग्रुप में शामिल हो सकता है या नहीं। इस टूल से उन ग्रुप्स को फायदा होगा, जहां लोग अजीबोगरीब (अपशब्द या निजी बातचीत) बातें करते हैं। ऐसे में यह एडमिन के लिए बहुत जरूरी हो जाता है कि कौन सा मेंबर ग्रुप के अंदर हो सकता है और कौन बाहर हो सकता है।
ग्रुप्स में कॉमन यूजर को आसानी से देखना: कम्युनिटिज में विस्तार और ग्रुप के बड़े होने की वजह से वॉट्सऐप यह जानना आसान बनाना चाहता है कि कौन से यूजर्स किसी ग्रुप्स में कॉमन हैं। अगर आप किसी का नाम जानकर यह देखना चाहते हैं कि वह आपके साथ किसी और ग्रुप में है या नहीं तो अब यह आसान होने वाला है। अब अपने कॉमन ग्रुप्स के मेंबर को देखने के लिए किसी कॉन्टैक्ट का नाम आसानी से सर्च कर सकते हैं।