भारत रेलवे कुछ वक्त से एक नया ऐप
‘सुपर ऐप' बनाने पर काम कर रहा है। ‘सुपर ऐप' की सबसे बड़ी खूबी होगी इसके फीचर्स। रेलवे की तमाम सेवाएं इस एक ऐप पर हासिल की जा सकेंगी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रेल मंत्रालय बहुत जल्द ‘सुपर ऐप' को लॉन्च कर सकता है। दावा है कि इससे लोगों को टिकट बुकिंग का नया एक्सपीरियंस होगा। ईटी नाऊ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐप पर कई सारी ऐप्लिकेशंस जैसे- अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम (UTS), नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES), रेलमदद, आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट आदि को इंटीग्रेड किया जाएगा। आसान भाषा में समझाएं तो रेलवे की अलग-अलग सेवाएं इस एक ऐप पर हासिल की जा सकेंगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सुपर ऐप को साल 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रेलवे के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि नया सुपर ऐप वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत तक लॉन्च हो जाएगा। ऐप को सेंटर ऑफ रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) डेवलप कर रहा है।
आईआरसीटीसी का क्या होगा?
रिपोर्टों के अनुसार, सुपर ऐप को आईआरसीटीसी के साथ इंटीग्रेड किया जाएगा। यानी नया ऐप और आईआरसीटीसी ऐप मिलकर काम करते रहेंगे।
IRCTC Super App के फायदे?
रिपोर्ट के अनुसार, सुपर ऐप ऐसी मोबाइल एप्लिकेशन होगी, जिसमें रेलवे की सभी सर्विसेज को एक्सेस किया जा सकेगा। दावा है कि यह स्मार्टफोन में बहुत स्पेस भी नहीं लेगा। अभी रेलवे के पास 6 से 7 ऐप हैं। सुपर ऐप इनका सिंगल ऑप्शन बनेगा। इस ऐप में IRCTC ऐप, रेल सारथी, भारतीय रेलवे पीएनआर, रेल मदद, यूटीएस, फूड ऑन ट्रैक आदि इंटीग्रेट होंगे। रिपोर्ट के अनुसार सुपर ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
फिलहाल रेल सेवाओं के लिए आईआरसीटीसी ऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। उम्मीद है कि ‘सुपर ऐप' इन सभी की जगह लेकर एक कॉमन ऐप के तौर पर काम करेगा, जिससे यूजर्स को फोन में अलग-अलग ऐप नहीं रखने होंगे।