कैसा होगा रेलवे का ‘सुपर ऐप’, क्या ‘IRCTC ऐप’ बंद हो जाएगा? जानें
भारत रेलवे कुछ वक्त से एक नया ऐप ‘सुपर ऐप’ बनाने पर काम कर रहा है। ‘सुपर ऐप’ की सबसे बड़ी खूबी होगी इसके फीचर्स। रेलवे की तमाम सेवाएं इस एक ऐप पर हासिल की जा सकेंगी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रेल मंत्रालय बहुत जल्द ‘सुपर ऐप’ को लॉन्च कर सकता है। दावा है कि इससे लोगों को टिकट बुकिंग का नया एक्सपीरियंस होगा।