वर्चुअल सहायक Google Assistant के बारे में आपने ज़रूर सुना होगा। संभव है कि आपने इसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इस्तेमाल भी किया हो। कुछ ही दिन पहले Google Assistant को
हिंदी भाषा समझने के लिए सक्षम बना दिया गया है। दरअसल, Google Assistant एक वर्चुअल असिस्टेंट है, जो आपके लिए काम को आसान बनाने का काम करती है। यह असिस्टेंट आपके रोज़मर्रा के कामों में सहायता कर सकती है। कैलेंडर, जीमेल, सर्च, फोटो, मैप और ऐसे कई ऐप को यह आपके बोलने भर से चलाना करना शुरू कर देती है।
यह किसी ऐसे वास्तविक सहायक की तरह है, जो आपके सवालों के जवाब देगी। हंसी-मज़ाक से लेकर सुबह के अलार्म लगाने जैसी ज़रूरी चीज़ें आपके लिए करेगी। सबसे ज़रूरी पहलू, यह आपके एक इशारे पर कॉल और एसएमएस भी करने में सक्षम है। संभव है, कभी आपके दोनों हाथों में सामान हो, आप किसी आपात अवस्था में हों या हाथ से कॉल करने के बजाय आपके पास बोलकर कॉल करने वाला ही विकल्प बचा हो, ऐसे में Google Assistant आपके लिए किसी को भी कॉल और एसएमएस कर सकती है...
गूगल असिस्टेंट से कॉल और एसएमएस
कैसे करें Google Assistant की मदद से कॉल या मैसेज, जानें...
Google Assistant से कॉल
Google के वर्चुअल सहायक की मदद आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौज़ूद दोस्त, परिजनों और रिश्तेदारों को वॉयस कमांड देकर कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन की होम बटन को कुछ सेकेंड तक दबाए रखना होगा। इसके बाद आपकी गूगल असिस्टेंट सक्रिय हो जाएगी। यहां आप 'ओके गूगल' कहें और इसके बाद आप कॉल करने का आदेश दे सकते हैं। मसलन, आपने अपने पिता का नंबर 'डैड' नाम से सेव कर रखा है, तो कहें - कॉल डैड। आपके ऐसा कहते ही Google Assistant सक्रिय हो जाएगी और कॉन्टैक्ट लिस्ट से नंबर ढूंढकर आपसे पुष्टि करने को कहेगी। फिर आपको हां या ना में जवाब देकर आगे जाना है। इस तरह आप Google Assistant की मदद से कभी भी, किसी को भी कॉल कर सकते हैं। हमने एंड्रॉयड 7.0 पर चलने वाले एलजी जी5 से Google Assistant को कॉल करने का आदेश दिया, जिसे उसने बखूबी निभाया। हमने 'कॉल ए कैब' कमांड भी दी, जिसके बाद आस-पास मौज़ूद कैब के विकल्प दिखाकर गूगल असिस्टेंट ने हमसे विकल्पों को चुनकर कॉल लगाने की भी अनुमति ली।
Google Assistant से एसएमएस
Google Assistant से अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौज़ूद लोगों को एसएमएस करना भी उतना ही आसान है, जितना कि कॉल करना। Google Assistant से एसएमएस करने के लिए आप अपने फोन का होम बटन कुछ सेकेंड के लिए दबाए रखें। इसके बाद कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौज़ूद लोगों में से किसी का भी नाम लें और कहें 'एसएमएस मोहन' तो लिस्ट में मौज़ूद मोहन के विकल्प आपको दिखाए जाएंगे। इसके बाद आप सही विकल्प चुनकर मैसेज को भी बोलकर टाइप करवा सकते हैं। इसके लिए Google Assistant आपको मैसेज बोलने के लिए कहती है। इस तरह आप Google Assistant की मदद से आपात स्थिति में, मीटिंग में, बस या ट्रेन में सिर्फ मैसेज के ज़रिए अपनी बात पहुंचा सकते हैं। इस तरह Google Assistant आपको कई सेवाओं के साथ मैसेज करने की भी सटीक सुविधा मुहैया करवाती है। हमने इसे आज़माया और हमें इसमें कोई दिक्कत पेश नहीं आई।
...तो यह तो था Google Assistant से कॉल और मैसेज करने का तरीका। अगर आप विस्तार से Google Assistant और उसकी क्षमताओं के बारे में जानना चाहते हैं तो
यहां क्लिक करके पढ़ें।