गूगल इंडिया ने पिछले साल मई महीने में गूगल प्ले कैरियर बिलिंग सेवा की शुरुआत की थी। उस वक्त यह सेवा सिर्फ आइडिया के ग्राहकों के लिए थी। अब वोडाफोन और एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहक भी अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बिलिंग का यह विकल्प देख पाएंगे।
गौर करने वाली बात है कि गूगल ने अक्टूबर महीने में गूगल प्ले टाइम इवेंट में इस सेवा को जल्द ही एयरटेल और वोडाफोन ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराने की बात कही थी।
भारतीय ग्राहकों को गूगल प्ले से ऐप्स, किताबें, सिनेमा और अन्य डिजिटल कंटेंट खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग और रीडीम कोड जैसे भुगतान के विकल्प मिलते हैं। आइडिया के पोस्टपेड ग्राहकों के लिए कैरियर बिलिंग भी है। हालांकि, अब आइडिया के अलावा एयरटेल और वोडाफोन के यूज़र भी सीधे फोन बिल के ज़रिए भुगतान कर सकेंगे।
इस सुविधा को इस्तेमाल करके यूज़र गूगल प्ले से अपनी पसंद का ऐप या डिजिटल कंटेंट खरीद सकते हैं। और कीमत फोन के बिल में जुड़ जाएगी। उदाहरण के तौर पर, जब आप ऐप खरीदते हैं तो उसकी कीमत 15 मिनट के बाद आपके फोन बिल में जुड़ जाएगी। यह फ़ीचर अभी चुनिंदा यूज़र के लिए ही काम कर रहा है। ऐसा लगता है कि इसे धीरे-धीरे दोनों टेलीकॉम कंपनियों के पोस्टपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी सिर्फ पोस्टपेड यूज़र ही इस फ़ीचर को इस्तेमाल कर सकेंगे। साफ नहीं है कि प्रीपेड ग्राहक कब से इस सेवा को इस्तेमाल में ला सकेंगे।
इस सेवा को बिना परेशानी इस्तेमाल करने के लिए आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपने इस्तेमाल मासिक सीमा पार नहीं की है। और यह भी सुनिश्चित करें कि आपके सर्विस प्लान में प्रीमियम कंटेंट खरीदारी की इज़ाजत है या नहीं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।