Google Maps अब एक नए “Power Saving Mode” पर काम कर रहा है, जो आपके डिवाइस की बैटरी बचाते हुए नेविगेशन को सिंपल तरीके से जारी रखेगा।
Photo Credit: Unsplash
फीचर फिलहाल Google Maps के बीटा वर्जन (25.44.03.824313610) में टेस्ट किया जा रहा है
आपके साथ भी शायद ऐसा हुआ होगा कि आप ट्रैवल कर रहे हैं और अचानक आप नोटिस करते हैं कि आपके फोन की बैटरी लगभग खत्म होने को है और चार्जिंग का ऑप्शन नहीं है। इसमें टेंशन तब और बढ़ जाती है, जब आप उस समय Google Maps की मदद से अपने रूट को ट्रैक कर रहे हो। ऐसा प्रतीत होता है कि Google को इस समस्या के बारे में अंदाजा है और अब, कंपनी इसका सामाधान निकाल रही है। Google Maps में एक पावर सेविंग मोड को देखा गया है, जो नेविगेशन के समय बैकग्राउंड में बैटरी को बचाने का काम करता है।
Google Maps अब एक नए “Power Saving Mode” पर काम कर रहा है, जो आपके डिवाइस की बैटरी बचाते हुए नेविगेशन को सिंपल तरीके से जारी रखेगा। Android Authority द्वारा इस फीचर को Google Maps के 25.44.03.824313610 बीटा वर्जन में देखा गया है। इस मोड के एक्टिव होते ही स्क्रीन ब्लैक एंड व्हाइट हो जाएगी, UI एलिमेंट्स हट जाएंगे और ऐप सिर्फ बेसिक डायरेक्शन दिखाएगा, ताकि बैटरी कम खर्च हो। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसे सीधे फोन के पावर बटन से एक्टिव किया जा सकेगा, यानी आपको ऐप खोलने की भी जरूरत नहीं होगी।
पब्लिकेशन को मिले कोड स्ट्रिंग्स और ग्राफिक्स से साफ है कि यह पावर सेविंग मोड बाकी सिस्टम बैटरी सेवर से अलग काम करेगा और इसे यूजर मैन्युअली ऑन कर सकेंगे। रिपोर्ट बताती है कि मोड एक्टिव होने पर स्क्रीन मोनोक्रोम हो जाती है और UI बहुत हद तक मिनिमल हो जाता है, इतना कि शायद अगली टर्न वाली स्ट्रीट का नाम तक न दिखे। हालांकि, इसमें ऑडियो नेविगेशन मौजूद रहेगा, जिससे यूजर को वॉइस गाइडेंस मिलती रहेगी।
Google Maps का यह पावर सेविंग मोड वॉकिंग, ड्राइविंग और टू-व्हीलर डायरेक्शन के लिए सपोर्ट देगा, लेकिन फिलहाल ट्रांजिट यानी बस या ट्रेन रूट्स के लिए सपोर्ट की पुष्टि नहीं हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि कम टेक्स्ट वाले इंटरफेस के कारण ट्रांजिट सपोर्ट सीमित हो सकता है। फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और गूगल ने अभी इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट शेयर नहीं की है।
यह एक नया फीचर है जो फोन की बैटरी कम होने पर नेविगेशन को सिंपल और लो-पावर मोड में चलाने की सुविधा देगा। इसमें स्क्रीन ब्लैक एंड व्हाइट हो जाएगी और सिर्फ जरूरी डायरेक्शन ही दिखेंगे।
नहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार यह Google Maps का अलग इन-ऐप पावर सेविंग मोड होगा, जो सिस्टम बैटरी सेवर से इंडिपेंडेंट काम करेगा।
इस मोड को सीधे फोन के फिजिकल पावर बटन से एक्टिव किया जा सकेगा, ऐप के UI में जाने की जरूरत नहीं होगी।
फिलहाल यह वॉकिंग, ड्राइविंग और टू-व्हीलर रूट्स को सपोर्ट करेगा, लेकिन ट्रांजिट यानी बस और ट्रेन रूट्स के सपोर्ट की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
हां, फीचर के एक्टिव होने पर भी ऑडियो आउटपुट रहेगा, जिससे वॉइस नेविगेशन यूजर को अगले टर्न या दिशा की जानकारी देता रहेगा।
अभी नहीं। यह Google Maps के बीटा वर्जन (25.44.03.824313610) में टेस्ट किया जा रहा है और जल्द ही स्टेबल अपडेट में रोलआउट हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi Note 15 5G से लेकर Realme 16 Pro सीरीज तक, 6 जनवरी को लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
Samsung ने CES 2026 से पहले पेश किया सबसे ज्यादा ब्राइटनेस वाला 77 इंच QD-OLED टीवी
OnePlus Nord 6 जल्द देगा बाजार में दस्तक, 50MP कैमरा के साथ ऐसे होंगे फीचर्स, जानें सबकुछ
Portronics का नया स्मार्ट प्रोजेक्टर हुआ लॉन्च, दीवार पर 100-इंच साइज में दिखाएगा मूवी, जानें कीमत