• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • Google Maps में आ रहा है ऐसा फीचर, जो सफर में खत्म कर देगा सबसे बड़ी टेंशन!

Google Maps में आ रहा है ऐसा फीचर, जो सफर में खत्म कर देगा सबसे बड़ी टेंशन!

Google Maps अब एक नए “Power Saving Mode” पर काम कर रहा है, जो आपके डिवाइस की बैटरी बचाते हुए नेविगेशन को सिंपल तरीके से जारी रखेगा।

Google Maps में आ रहा है ऐसा फीचर, जो सफर में खत्म कर देगा सबसे बड़ी टेंशन!

Photo Credit: Unsplash

फीचर फिलहाल Google Maps के बीटा वर्जन (25.44.03.824313610) में टेस्ट किया जा रहा है

ख़ास बातें
  • फोन की बैटरी कम होने पर नेविगेशन को सिंपल और लो-पावर मोड में चलाएगा Maps
  • Google Maps के बीटा वर्ज़न (25.44.03.824313610) में टेस्ट किया जा रहा है
  • फीचर के एक्टिव होने पर ऑडियो आउटपुट भी ऑन रहेगा
विज्ञापन

आपके साथ भी शायद ऐसा हुआ होगा कि आप ट्रैवल कर रहे हैं और अचानक आप नोटिस करते हैं कि आपके फोन की बैटरी लगभग खत्म होने को है और चार्जिंग का ऑप्शन नहीं है। इसमें टेंशन तब और बढ़ जाती है, जब आप उस समय Google Maps की मदद से अपने रूट को ट्रैक कर रहे हो। ऐसा प्रतीत होता है कि Google को इस समस्या के बारे में अंदाजा है और अब, कंपनी इसका सामाधान निकाल रही है। Google Maps में एक पावर सेविंग मोड को देखा गया है, जो नेविगेशन के समय बैकग्राउंड में बैटरी को बचाने का काम करता है।

Google Maps अब एक नए “Power Saving Mode” पर काम कर रहा है, जो आपके डिवाइस की बैटरी बचाते हुए नेविगेशन को सिंपल तरीके से जारी रखेगा। Android Authority द्वारा इस फीचर को Google Maps के 25.44.03.824313610 बीटा वर्जन में देखा गया है। इस मोड के एक्टिव होते ही स्क्रीन ब्लैक एंड व्हाइट हो जाएगी, UI एलिमेंट्स हट जाएंगे और ऐप सिर्फ बेसिक डायरेक्शन दिखाएगा, ताकि बैटरी कम खर्च हो। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसे सीधे फोन के पावर बटन से एक्टिव किया जा सकेगा, यानी आपको ऐप खोलने की भी जरूरत नहीं होगी।

पब्लिकेशन को मिले कोड स्ट्रिंग्स और ग्राफिक्स से साफ है कि यह पावर सेविंग मोड बाकी सिस्टम बैटरी सेवर से अलग काम करेगा और इसे यूजर मैन्युअली ऑन कर सकेंगे। रिपोर्ट बताती है कि मोड एक्टिव होने पर स्क्रीन मोनोक्रोम हो जाती है और UI बहुत हद तक मिनिमल हो जाता है, इतना कि शायद अगली टर्न वाली स्ट्रीट का नाम तक न दिखे। हालांकि, इसमें ऑडियो नेविगेशन मौजूद रहेगा, जिससे यूजर को वॉइस गाइडेंस मिलती रहेगी।

Google Maps का यह पावर सेविंग मोड वॉकिंग, ड्राइविंग और टू-व्हीलर डायरेक्शन के लिए सपोर्ट देगा, लेकिन फिलहाल ट्रांजिट यानी बस या ट्रेन रूट्स के लिए सपोर्ट की पुष्टि नहीं हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि कम टेक्स्ट वाले इंटरफेस के कारण ट्रांजिट सपोर्ट सीमित हो सकता है। फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और गूगल ने अभी इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट शेयर नहीं की है।

Google Maps का Power Saving Mode क्या है?

यह एक नया फीचर है जो फोन की बैटरी कम होने पर नेविगेशन को सिंपल और लो-पावर मोड में चलाने की सुविधा देगा। इसमें स्क्रीन ब्लैक एंड व्हाइट हो जाएगी और सिर्फ जरूरी डायरेक्शन ही दिखेंगे।

क्या यह फीचर फोन के Battery Saver से जुड़ा होगा?

नहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार यह Google Maps का अलग इन-ऐप पावर सेविंग मोड होगा, जो सिस्टम बैटरी सेवर से इंडिपेंडेंट काम करेगा।

Power Saving Mode को कैसे ऑन किया जाएगा?

इस मोड को सीधे फोन के फिजिकल पावर बटन से एक्टिव किया जा सकेगा, ऐप के UI में जाने की जरूरत नहीं होगी।

Power Saving Mode में कौन-कौन से रूट सपोर्ट होंगे?

फिलहाल यह वॉकिंग, ड्राइविंग और टू-व्हीलर रूट्स को सपोर्ट करेगा, लेकिन ट्रांजिट यानी बस और ट्रेन रूट्स के सपोर्ट की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

क्या Power Saving Mode में वॉइस नेविगेशन काम करेगा?

हां, फीचर के एक्टिव होने पर भी ऑडियो आउटपुट रहेगा, जिससे वॉइस नेविगेशन यूजर को अगले टर्न या दिशा की जानकारी देता रहेगा।

क्या यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है?

अभी नहीं। यह Google Maps के बीटा वर्जन (25.44.03.824313610) में टेस्ट किया जा रहा है और जल्द ही स्टेबल अपडेट में रोलआउट हो सकता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Moto G67 Power 5G में होगी 6.7 इंच LCD स्क्रीन, 7,000mAh बैटरी
  2. Beaver Moon: 5 नवंबर को आसमान में खिलेगा 'बीवर मून', क्यों खास है चांद का यह रूप, जानें
  3. बोतल में बंद हो रहा है 'सूरज', AI से होगा कंट्रोल, NVIDIA के इस प्रोजेक्ट ने उड़ा डाले होश!
  4. भारत के स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स 5 प्रतिशत बढ़ी, 30,000 रुपये से ज्यादा के हैंडसेट्स की मजबूत डिमांड 
  5. सर्दियों में नहाने से नहीं लगेगा डर! Xiaomi लाई कॉम्पेक्ट साइज गैस वाटर हीटर, बिना आवाज मिनटों में देगा गर्म पानी
  6. घर बैठे स्पा का फील देगा Xiaomi का नया प्रोडक्ट! UV स्टरलाइजेशन और स्मार्ट कंट्रोल के साथ लॉन्च
  7. Oppo Reno 15 जल्द होगी लॉन्च, MediaTek Dimensity हो सकता है चिपसेट
  8. OnePlus Ace 6 Pro Max: Apple की चाल चली वनप्लस! Ace 6 Pro Max का रिटेल बॉक्स लीक, होगा धांसू प्रोसेसर ...
  9. 365 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, फ्री सिम, स्पेशल बेनिफिट के साथ BSNL लाई बेस्ट प्लान
  10. Google Maps में आ रहा है ऐसा फीचर, जो सफर में खत्म कर देगा सबसे बड़ी टेंशन!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »