गूगल ने मंगलवार को भारत में अपने गूगल मैप्स ऐप के ऑफलाइन फ़ीचर का विस्तार किया। अब एंड्रॉयड यूज़र इस ऐप में वाई-फाई ऑन्ली मोड का इस्तेमाल कर पाएंगे। ऑफलाइन इस्तेमाल के लिए डाउनलोड किए जाने वाले मैप्स को एसडी कार्ड में स्टोर करना संभव होगा।
गूगल मैप्स के नए ऑफलाइन फ़ीचर की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा कि ये फ़ीचर उन इलाकों में बहुत ही काम के साबित होंगे जहां इंटरनेट कनेक्शन नहीं मौजूद है। कंपनी ने बताया है कि इस फ़ीचर को धीरे-धीरे संभी एंड्रॉयड ऐप के लिए रोलआउट किया जाएगा। लेकिन आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए इसे लॉन्च किए जाने के संबंध में कुछ भी नहीं बताया गया है।
नए फ़ीचर की बात करें तो भारत में गूगल मैप्स एंड्रॉयड ऐप में अब मैप को ऑफलाइन इस्तेमाल करने के लिए उन्हें एसडी कार्ड में स्टोर किया जा सकता है। इसकी मदद से यूज़र हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज को बचा पाएंगे। इस फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को मैप्स ऐप में मेन्यू > ऑफलाइन एरियाज > सेटिंग्स > स्टोरेज प्रेफरेंस > डिवाइस, और इसके बाद एसडी कार्ड चुनना होगा।
वाई-फाई मोड की बात करें तो इस फ़ीचर की मदद से यूज़र गूगल मैप्स को पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके बाद ऐप ऑफलाइन एरिया के ही डेटा को इस्तेमाल करेगा जिन्हें डाउनलोड किया गया है। इस फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए मेन्यू में जाएं। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर वाई-फाई ऑन्ली चुनें।