गूगल ने शनिवार से अपने मैप्स में 'मारियो' का विकल्प जोड़ा है, जिससे यूज़र को मैप्स इस्तेमाल करते हुए मारियो राइड करवाता दिखेगा।
मारियो ऐसा वीडियो गेम है, जिसे आजतक आप और हम भूले नहीं होंगे। अब दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने इसे दोबारा याद करने का नया तरीका निकाला है। गूगल ने शनिवार से अपने मैप्स में 'मारियो' का विकल्प जोड़ा है, जिससे यूज़र को मैप्स इस्तेमाल करते हुए मारियो राइड करवाता दिखेगा। नया अपडेट एंड्रॉयड व आईओएस, दोनों के लिए जारी कर दिया गया है। गूगल मैप के यूएक्स इंजीनियर मुनीश डबास ने एक ब्लॉग पोस्ट के ज़रिए बताया, ''गूगल ने वीडियो गेम कंपनी निंटेंडो के साथ करार किया है। यूज़र इस सप्ताह मैप्स के ज़रिए अपनी राइड मारियो के साथ पूरा करेंगे।'' उन्होंने बताया, ''कंपनी MAR10 Day (10 मार्च) का जश्न मूंछों वाले रेसर (मारियो) के साथ मना रही है।''
दबास ने बताया, ''यह एक सच्चे मारियो प्रशंसक को ध्यान में रखकर उठाया गया कदम है। वही मारियो, जो तरह-तरह की बाधाएं पार करते हुए कॉइन और मशरूम बंटोरते हुए जाता है।'' इसे शुरू करने के लिए मैप्स को गूगल प्ले या ऐप स्टोर पर जाकर अपडेट करना होगा।
मारियो टाइम
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्मार्टफोन मार्केट में होगा Motorola का नया Signature! फोन में मिलेगी 16GB रैम, धांसू परफॉर्मेंस
OnePlus Turbo Pre-Orders: OnePlus Turbo लॉन्च से पहले प्रीबुकिंग में खुला ऑफर्स का पिटारा! 2 साल तक बैटरी प्रोटेक्शन भी
Tecno Pova Curve 2 5G होगा 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च! रेंडर्स में दिखा डिजाइन