भारत सरकार के स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत सर्च कंपनी गूगल ने एंड्रॉयड स्किलिंग एंड सर्टिफिकेशन प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस प्रोग्राम का मकसद भारत को मोबाइल डेवलपर्स का हब बनाना है। इस प्रोग्राम के जरिए करीब 20 लाख मोबाइल डेवलपरों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है।
गूगल के वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट मैनेजर) सीज़र सेनगुप्ता ने कहा, ''भारत 2018 तक 40 लाख डेवलपरों के साथ सबसे ज्यादा डेवलपर आबादी वाला देश बन जाएगा। लेकिन आज की तारीख में इनमें से मात्र 25 फीसदी मोबाइल के लिए प्रोडक्ट डेवलप कर रहे हैं।''
आज की तारीख में भारत के पास करीब एक अरब यूज़र को कुछ नया इंटरनेट अनुभव देने की संभवाना है।
गूगल ने एंड्रॉयड फंडामेंटल्स पर इंस्ट्रक्टर के नेतृत्व में ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत भी की है। इसके जरिए विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
सभी सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालयों के अलावा नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट में भी यह कोर्स मुफ्त में उपलब्ध होगा। कोर्स को 18 जुलाई से उपलब्ध कराया जाएगा।
गूगल ने एडूरो, कोइनिंग, मनिपाल ग्लोब्ल, सिंपलीलर्न, उड़ासिटी और अपग्रेड जैसे ट्रैनिंग पार्टनर के साथ समझौता किया है। ये सभी संस्थान मान्यता प्राप्त एंड्रॉयड ट्रेनिंग पार्टनर की भूमिका में होंगे। इसकी मदद से छात्रों को एंड्रॉयड सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के लिए तैयार किया जाएगा।
गूगल ने इसके साथ एसोसिएट एंड्रॉयड डेवलपर सर्टिफिकेशन परीक्षा की भी घोषणा की। इसकी मदद से प्रतियोगी शुरुआती-स्तर के एंड्रॉयड डेवलपर की नौकरियां हासिल कर सकेंगे।
ट्रेनिंग के बाद प्रतियोगी गूगल डेवलपर ट्रेनिंग वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं। यहां पर 6,500 रुपये अदा करके सर्टिफिकेशन परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
,
Android,
Apps,
Google,
Google India,
Google Nanodegree programme,
Internet,
Mobiles,
Skill India,
Tablets,
Udacity