गूगल ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में ऐलान किया था कि कंपनी की योजना वॉयस आधारित डिजिटल असिस्टेंट को मार्शमैलो और नूगा पर चलने वाले सभी डिवाइस पर उपलब्ध कराने की है। अब दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी ने जानकारी दी है कि गूगल असिस्टेंट को गुरुवार से सभी उपयुक्त एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
पुरानी जानकारी के मुताबिक, गूगल असिस्टेंट को सबसे पहले अमेरिका में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में। गूगल ने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "आपका गूगल असिस्टेंट ढेरों काम करेगा। आज से इसे गूगल प्ले सेवा से लैस एंड्रॉयड 7.0 नूगा और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो डिवाइस के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए होम बटन को टच करके थोड़ी देर के लिए होल्ड करें।"
गौर करने वाली बात है कि यूज़र को इस फ़ीचर के लिए अलग ऐप डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। गूगल असिस्टेंट अपने आप ही उपयुक्त डिवाइस में नज़र आने लगेगा। यह गूगल सर्च की जगह ले लेगा। गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को होम बटन को लंबे समय तक दबाये रखना होगा।
गूगल असिस्टेंट को समीक्षकों के साथ आम यूज़र से भी सराहना मिली है। इस फ़ीचर की मदद से एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म को मार्केट में और भी मज़बूती मिलेगी। दावा किया गया है कि गूगल असिस्टेंट की क्षमता समय के साथ बेहतर होती है। यह आपकी बातों व ज़रूरतों को और बेहतर समझने लगता है। ज़्यादातर मौकों पर सही सब्जेक्ट के संबंध में बात करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।