इस साल फरवरी महीने में गूगल के अधिकारी निक फॉक्स ने ऐलान किया था कि कंपनी आने वाले समय में गूगल अलो ऐप का वेब वर्ज़न जारी करेगी। अब कुछ कठिनाइयों के बाद कंपनी ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़र के लिए अलो फॉर वेब रिलीज कर दिया है। इसके लिए यूज़र को डेस्कटॉप क्रोम ब्राउज़र को इस्तेमाल करना होगा। वेब वर्ज़न अभी आईफोन के साथ काम नहीं करता है, लेकिन कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि आने वाले समय में इस फोन में भी सपोर्ट आएगा।
डेस्कटॉप पर अलो ऐप इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र में https://allo.google.com/web पेज पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपने फोन में अलो ऐप को खोलना होगा। इसके बाद मेन्यू में जाएं और Allo for Web विकल्प को चुनें। इसके बाद आपको क्यूआर कोड को स्कैन करना है। ऐसा होते ही आप अपने क्रोम ब्राउज़र पर गूगल अलो ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे।
गौर करने वाली बात है कि गूगल अलो का वेब वर्ज़न सिर्फ क्रोम ब्राउज़र पर उपलब्ध है। आप जानते ही हैं कि गूगल अलो ऐप में गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल होता है। ऐसे में यह पहला मौका होगा जब गूगल का यह एआई डेस्कटॉप पर आएगा।
नए फीचर के सपोर्ट पेज पर कंपनी ने कहा है,"क्यूआर कोड आपके कंप्यूटर के लिए यूनीक होता है। इसकी मदद से मोबाइल ऐप और कंप्यूटर के बीच पेयरिंग होती है। अलो फॉर वेब आपको दिखाएगा कि मोबाइल ऐप पर क्या है। अगर आपके फोन की बैटरी खत्म हो जाती है तो Allo for web काम नहीं करेगा।"
अभी भी कुछ ऐसे फंक्शन हैं जो सिर्फ गूगल अलो ऐप पर उपलब्ध हैं, जैसे कि गूगल अकाउंट को स्विच करना या हटाना, ग्रुप में किसी मेंबर को जोड़ने या हटाने, नोटिफिकेशन और प्राइवेसी सेटिंग्स व डेटा बैकअप की सुविधा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
,
Google Allo Desktop Version,
Google Allo Web Version,
Google Allo for Web,
Apps,
Android,
Google,
Chrome,
Internet,
Google Allo,
Allo