हाल ही में आईओएस पर अपने गूगल सर्च ऐप में जीबोर्ड इंटीग्रेशन के बाद, सर्च दिग्गज़ गूगल ने अब जीमेल एंड्रॉयड ऐप में जीबोर्ड कीबोर्ड में जिफ़ सपोर्ट दे दिया है। इससे पहले जीमेल में जीबोर्ड इस्तेमाल करने पर एनिमेटेड जिफ़ उपलब्ध नहीं थे। लेकिन अब यूज़र, अपने मैसेज में एनिमेटेड जिफ़ इस्तेमाल कर सकते हैं।
जीमेल एंड्रॉयड ऐप का लेटेस्ट अपडेट (v.7.3.13) गूगल प्ले पर डाउनलोड करने के लिए पहले ही
उपलब्ध है। हालाकिं, अभी इस फ़ीचर को रोलआउट किया जा रहा है इसलिए हो सकता है कि यह सभी यूज़र तक पहुंचने में थोड़ा समय ले।
एपीके मिरर के जरिए एपीके फाइल साइडलोड करने के लिए उपलब्ध है।
अपने ईमेल में जिफ़ शामिल करने के लिए जीमेल एंड्रॉयड यूज़र को नए मैसेज के दौरान, ऐप के जीबोर्ड कीबोर्ड के इमोजी सेक्शन में जाना होगा। या तो यूज़र सजेशन से जिफ़ इमेज ले सकते हैं या फिर अपने पसंदीदा कीवर्ड टाइप कर एनिमेटेड जिफ़ सर्च कर सकते हैं।
गौर करने वाली बात है कि, यूज़र को अपने ईमेल में जिफ़ शामिल करने के लिए स्मार्टफोन में गूगल जीबोर्ड ऐप को भी इंस्टॉल करने की जरूरत होगी। जिफ़ सपोर्ट के अलााव, अमेरिका में रह रहे यूज़र किसी ईमेल को कंपोज़ करते समय अटैचमेंट आइकन में जाकर पैसों का लेनदेन भी कर सकते हैं। कंपनी ने गूगल प्ले में अपडेटेड लॉग में यह जानकारी दी है।