फेसबुक ऐप इस्तेमाल करने वाले यूज़र को अब तक दोस्तों के पोस्ट, बर्थडे और आने वाले इवेंट के नोटिफिकेशन मिलते रहे हैं। आने वाले दिनों में सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक द्वारा अपने यूज़र को ज्यादा पर्सनलाइज्ड इंफॉर्मेशन मुहैया कराई जाएगी। कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी है कि अब यूज़र को स्पोर्ट्स के स्कोर, मौसम की जानकारी और स्थानीय खबरों का भी अपडेट मिलेगा।
फेसबुक के अलर्ट में कम्युनिटी न्यूज़ और इवेंट, तूफान की चेतावनी और मौसम से जुड़ी जानकारियों को भी शामिल किया जाएगा। टेलीविज़न प्रोग्राम और सिनेमा को लेकर भी सुझाव दिया जाएगा।
फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर कीथ पीयरिस ने कहा, "हमें ऐसे फीडबैक मिले थे कि यूज़र और ज्यादा जानकारियां चाहते हैं। और सभी एक ही जगह उपलब्ध होनी चाहिए।''
उन्होंने कहा कि यूज़र इन मैसेज को अपनी सुविधा और इच्छा के अनुसार पर्सनलाइज़ कर सकते हैं।
फेसबुक ने बताया कि नए फ़ीचर को धीरे-धीरे एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर रिलीज़ किया जाएगा। हालांकि, नए नोटिफिकेशन फ़ीचर को यूज़र को खुद सेंटिग्स में जाकर एक्टिवेट करना होगा।