सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अपने यूज़र को कंपनी के प्राइवेट फोटो शेयरिंग मोमेंट्स ऐप इंस्टॉल करने के लिए मजबूर कर रही है। ऐसा दावा कई यूज़र ने किया है।
टेक्नोलॉजी वेबसाइट
टेकक्रंच ने कुछ यूज़र के हवाले से जानकारी दी है कि इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने यूज़र को चेतावनी भेजी है अगर वह इस ऐप को इंस्टॉल नहीं करते तो कुछ तस्वीरें 7 जुलाई तक डिलीट हो जाएंगी।
कंपनी की इस रणनीति के बाद मोमेंट्स ऐप अमेरिका में ऐप स्टोर में नंबर वन ऐप बन गया है।
फेसबुक नोटिफिकेशन के जरिए यूज़र तक यह मैसेज पहुंचा रही है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी फेसबुक के सिंक्ड एलबम पेज से हासिल की जा सकती है। कुछ यूज़र को इसके लिए
ईमेल भी भेजा रहा है।
फोटो-सिंक फेसबुक पर एक ऑप्शनल फ़ीचर होता था। इसकी मदद से यूज़र अपने आप ही स्मार्टफोन पर मौजूद फोटो को फेसबुक पर प्राइवेट एलबम में स्टोर कर सकते थे। ये तस्वीरें ऐप में सिंक्ड एलबम में मौजूद रहती थीं और डेस्कटॉप पर सिंक्ड फ्रॉम फोन में।
हाल ही में फेसबुक ने मैसेंजर ऐप के लिए भी ऐसी ही रणनीति अपनाई थी। फेसबुक द्वारा मैसेज भेजा गया था कि आपके कनवर्सेशन मैसेंजर पर जा रहे हैं। फिलहाल यूज़र इस नोटिस को नज़रअंदाज कर सकते हैं। संभव है कि भविष्य में उन्हें फिर से मैसेंजर ऐप डाउनलोड करने को कहा जाए।