दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। मस्क ने बीते दिनों ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव देकर सनसनी फैला दी थी। अब उन्होंने ट्विटर के बोर्ड पर कटाक्ष किया है। बोर्ड की आलोचना करने वाले एक यूजर के पोस्ट के जवाब में मस्क ने ट्वीट किया कि अगर मेरी बोली कामयाब होती है, तो बोर्ड का वेतन 0 डॉलर होगा। यह प्रतिवर्ष 3 मिलियन डॉलर (लगभग 22 करोड़ रुपये) की बचत है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते एलन मस्क ने ट्विटर में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 43 अरब डॉलर का ऑफर दिया था। मस्क की नेटवर्थ 300 अरब डॉलर से अधिक की है। उनके पास फिलहाल ट्विटर में 9.1 फीसदी की हिस्सेदारी है। वह इसके दूसरे सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं।
बीते कुछ वक्त से एलन मस्क एक के बाद एक ट्विटर पर हमला कर रहे हैं। बीते गुरुवार को एक पोल में उन्होंने अपने 80 मिलियन फॉलोअर्स से पूछा था कि ट्विटर को प्राइवेट तौर पर शेयरधारकों के लिए खरीदना चाहिए, ना कि बोर्ड के लिए। इसके जवाब में ज्यादातर लोगों ने हां में जवाब दिया था।
ट्विटर की नीतियों की आलोचना करने वाले एलन मस्क ने अपने ट्वीट के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया है। रॉयटर्स के मुताबिक, ट्विटर ने भी उनके कमेंट पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है।
हाल ही में उन्होंने ट्विटर से क्रिप्टो बॉट्स को भी हटाने की बात कही थी, Twitter पर स्कैम पोस्ट करते हैं। उन्होंने TED Talk में कहा था कि मैं जितने क्रिप्टो स्कैम देखता हूं अगर उनमें से प्रत्येक के लिए मैं एक Dogecoin रखता तो मेरे पास लगभग 100 अरब Dogecoin हो जाते। मेरे लिए एक बड़ी प्रायरिटी ट्विटर पर स्पैम और स्कैम बॉट्स को हटाना होगी।
इस बीच, ट्विटर के शेयर लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर 46.85 डॉलर (लगभग 3,580 रुपये) पर हैं, जो अभी भी मस्क के 54.20 डॉलर (लगभग 4,140 रुपये) प्रति शेयर के प्रस्ताव से काफी नीचे हैं। एलन मस्क ने इसी महीने 4 अप्रैल को ट्विटर में अपनी हिस्सेदारी का खुलासा किया था। इसके बाद से कंपनी के शेयर लगभग 15 प्रतिशत बढ़ गए हैं। इनमें और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।