इन App से करें स्क्रीनशॉट को एडिट

आज बात उन्हीं ऐप की, जिनमें दिए गए टूल के ज़रिए हम स्क्रीनशॉट एडिट कर सकते हैं। साथ ही इनमें ऐसे ऐप भी हैं, जो स्क्रीनशॉट लेने, एडिट करने और स्क्रीन रिकॉर्ड करने जैसे फीचर से लैस होकर आते हैं।

इन App से करें स्क्रीनशॉट को एडिट

स्क्रीनशॉट रिकॉर्डिंग ऐप

ख़ास बातें
  • Screenshot आज के स्मार्टफोन दौर का अहम हिस्सा हैं
  • इन्हें लेना तो आसान है लेकिन एडिट करने में होती है समस्या
  • हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे आसान से ऐप जो एडिट में आएंगे काम
विज्ञापन
Screenshot आज के स्मार्टफोन दौर का अहम हिस्सा बन गए हैं। चाहे ट्विटर पर आई कोई बड़ी जानकारी हो या ऑनलाइन खरीदारी के वक्त आ रही दिक्कत, हमें स्क्रीनशॉट का काम पड़ ही जाता है। आजकल के आम स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट का शॉर्टकट प्रमुख तौर पर दिया जाता है। ऐसे में कई बार स्क्रीनशॉट को अगर हमें अपने हिसाब से एडिट करना चाहें, कुछ हटाना या कुछ जोड़ना चाहें तो कोई रास्ता नज़र नहीं आता। ...तो क्यों ना हम उन ऐप का सहारा लें, जो स्क्रीनशॉट को आपके मुताबिक एडिट करने में सक्षम हैं?

आज बात उन्हीं ऐप की, जिनमें दिए गए टूल के ज़रिए हम स्क्रीनशॉट एडिट कर सकते हैं। साथ ही इनमें ऐसे ऐप भी हैं, जो स्क्रीनशॉट लेने, एडिट करने और स्क्रीन रिकॉर्ड करने जैसे फीचर से लैस होकर आते हैं। जानिए, ऐसे ही 5 काम के एंड्रॉयड ऐप के बारे में:
 

Touchshot (Screenshot) 

टचशॉट एक ऐसा ऐप है, जिसके ज़रिए एक टच में स्क्रीन को कैप्चर करना संभव है। आपको इसके लिए फोन की हेवी बटन दबाए रखने ज़रूरत नहीं है। फीचर की बात करें तो यह ऐप स्क्रीन कैप्चर कर सकता है, इमेज की क्वॉलिटी बढ़ा सकता है, स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकता है, इमेज को एडिट करने में भी यह पूरी तरह सक्षम है। गूगल प्लेस्टोर पर 4 + रेटिंग वाला यह एंड्रॉयड ऐप, स्क्रीनशॉट एडिटिंग के लिए बेहतर रहेगा।
 

Screenshot  

गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग भी 4 से ज्यादा है। यह ऐप स्क्रीनशॉट साझा कर सकता है। स्क्रीनशॉट को ट्रिम किया जाना संभव है। स्क्रीनशॉट को यूज़र पेंट भी कर सकते हैं। टेक्स्ट व अन्य टूल के साथ स्क्रीनशॉट को एडिट भी अपने हिसाब से कर पाएंगे। साथ ही यह ऐप सारे स्क्रीनशॉट की हिस्ट्री रखने में भी सक्षम है।
 

Screen Master: Screenshot & Photo Markup (Beta)

स्क्रीन मास्टर ऐप स्क्रीन कैप्चर करने से लेकर क्रॉप, टेक्सट जोड़ने, इमेज पिक्सल घटाने में, सर्कल आदि बनाने, गैर-ज़रूरी चीज़ हटाने में सक्षम है। इसकी खासियत है कि यह काफी हल्का ऐप है। कुल 5 एमबी आकार वाला यह ऐप बिल्कुल मुफ्त है। उच्च क्वॉलिटी के स्क्रीनशॉट इसमें आसानी से सेव हो जाते हैं। पीएनजी फॉर्मेट को भी यह सपोर्ट करता है। सेव किए हुए स्क्रीनशॉट को एक्सटरनल एसडी कार्ड में रखा जा सकता है।
 

Screenshot Ultimate

स्क्रीनशॉट अल्टीमेट ऐप इस सूची में अगला नाम है। यह स्क्रीनशॉट को एडिट, ड्रॉ, टेक्स्ट, इन्फो जोड़ा जा सकता है। साथ ही रोटेशन भी संभव है। एक तस्वीर पर दूसरी तस्वीर लगाई जा सकती है। स्क्रीनशॉट एडजस्टमेंट की सुविधा भी यह ऐप देता है। यह टैबलेट भी सपोर्ट करता है।
 

Screenshot Utility (Beta)

स्क्रीनशॉट यूटिलिटी ऐसा ऐप है, जो आपके द्वारा लिए गए स्क्रीनशॉट के साथ बहुत कुछ कर सकता है। इसमें ड्रॉ, टेक्स्ट मोड, रंगों का हेरफेर और आसान क्रॉप टूल दिया जाता है। इसमें सभी स्क्रीनशॉट को एक-एक कर या एकसाथ डिलीट करने का विकल्प भी मौज़ूद रहता है। गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4 है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: app, screenshot editor, screenshot
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Meta Brain Typing: आप सोचेंगे और यह टाइप करेगा, जानें कैसे काम करती है यह टेक्नोलॉजी?
  2. 12GB रैम, 6550mAh बैटरी वाले Poco X7 Pro 5G को खरीदें Rs 3 हजार सस्ता, डील लिमिटेड टाइम के लिए लाइव!
  3. Xiaomi Fascia Gun 3 Mini: करीब 2,700 रुपये वाला यह छोटा मसाजर जेब में हो जाता है फिट, जानें खासियतें
  4. QRing 3 Pro स्मार्ट रिंग 60 दिन तक बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  5. लंदन के स्टेशन पर बंगाली साइनबोर्ड! छिड़ गई बहस, Elon Musk ने दिया ऐसा रिएक्शन
  6. Samsung Galaxy S25 या Vivo X200, दोनों स्मार्टफोन्स में कौन ज्यादा बेहतर?
  7. OnePlus Watch 3 सिंगल चार्ज में 16 दिन चलेगी! 18 फरवरी को होगी लॉन्च, जानें खास फीचर्स
  8. Samsung का सस्ता फोन Galaxy F06 5G लॉन्च होगा Rs 10 हजार से भी कम में! 6GB रैम, 50MP कैमरा जैसे फीचर्स
  9. 20,000mAh का पावर बैंक Rs 1799 में Stuffcool ने किया लॉन्च, 22.5W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें डिटेल
  10. Poco M6 Plus 5G को Rs 3 हजार से अधिक डिस्काउंट पर खरीदने का मौका! लिमिटेड टाइम के लिए यहां लाइव है ऑफर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »