अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी ऐप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने गुरुवार को भारत को एक बेमिसाल देश बताया और कहा कि वह यहां के लोगों की जीवंतता से बेहद प्रभावित हैं और उन्होंने कुछ लोगों को जीवनभर का दोस्त बनाया है।
ऐप्पल के मैप विकास केंद्र के उद्घाटन अवसर पर कुक ने कहा कि वह हैदराबाद शहर की अनौपचारिकता को पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे यहां की संस्कृति अच्छी लगी और मैंने काफी कुछ सीखा है।"
कुक परिसर का उद्घाटन करने के लिए यहां मुंबई से पहुंचे हैं। उन्होंने हैदराबाद की संस्कृति और इतिहास को प्यारा बताया।
कुक ने कहा, "हम तेलंगाना के साथ आजीवन मित्रता के लिए यहां आकर बेहद प्रसन्न हैं।"
कुक ने कहा कि ऐप्पल ने लोगों के जीवन की बेहतरी के लिए सर्वोत्तम उत्पाद बनाए हैं।
तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामा राव ने कुक से ऐएप्पल का हैदराबाद में अपना परिसर खोलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह राज्य ऐप्पल की विकास यात्रा में साझेदार बनना चाहेगा।
मंत्री ने कहा कि अवसंरचना, शिक्षा और परितंत्र की दृष्टि से हैदराबाद सर्वोत्तम शहर है। गत 24 महीनों में इस शहर में कुछ बड़े निवेश हुए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।