फैज़ल सिद्दकी के बाद अब आमिर सिद्दकी का TikTok अकाउंट सस्पेंड

आमिर सिद्दकी TikTok के एक फेमस क्रिएटर हैं, जिनके 3.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से आमिर का नाम TikTok Vs YouTube विवाद के चलते सामने आया।

फैज़ल सिद्दकी के बाद अब आमिर सिद्दकी का TikTok अकाउंट सस्पेंड

इन दिनों TikTok और उसके क्रिएटर्स गलत कारण से सुर्खियो में

ख़ास बातें
  • TikTok Vs YouTube विवाद में आमिर सिद्दकी का अहम रोल
  • कास्टिंग डायरेक्टर की शिकायत के बाद लगा बैन
  • गूगल प्ले पर TikTok को मिली ज्यादातर 1 रेटिंग
विज्ञापन
TikTok Vs YouTube विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसकी सीधा असर टिकटॉकर्स पर पड़ रहा है। दरअसल, कुछ दिन पहले टिकटॉक क्रिएटर फैज़ल सिद्दकी का अकाउंट सस्पेंड किया गया था और अब इस कड़ी में आमिर सिद्दकी का नाम भी जुड़ चुका है। जी हां, अब टिकटॉक द्वारा आमिर सिद्दकी का भी अकाउंट बैन कर दिया गया है। आमिर सिद्दकी वही टिकटॉक क्रिएटर हैं, जिनकी वजह से TikTok Vs YouTube विवाद पनपा था। आपको बता दें, आमिर सिद्दकी के टिकटॉक पर 3.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालांकि, फैज़ल का अकाउंट एक विवादित वीडियो पोस्ट करने के बाद सस्पेंड किया गया था, लेकिन आमिर सिद्दकी के अकाउंट सस्पेंड होने की वजह कुछ और ही है।

दरअसल, आमिर सिद्दकी का अकाउंट सस्पेंड होने की वजह कास्टिंग डायरेक्टर नूर सिद्दकी को माना जा रहा है। खबरों की मानें, तो नूर सिद्दकी ने आमिर सिद्दकी पर धमकी भरे मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। यही नहीं, उन्होंने इस बारे में टिकटॉक इंडिया से भी शिकायत की थी, जिसके बाद ही टिकटॉक ने अनका अकाउंट सस्पेंड किया है। हालांकि, यदि आप TikTok पर आमिर सिद्दकी का अकाउंट देखें,, तो आपको यह पॉप-अप नज़र आएगा। "This account was banned due to multipe community guidelines violations"। यानी समुदाय संबंधित दिशानिर्देशों के उल्लंघन के कारण इस अकाउंट को बैन कर दिया गया है।
 

क्या है YOUTUBE VS TIK-TOK?

आमिर सिद्दकी TikTok के एक फेमस क्रिएटर हैं, जिनके 3.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से आमिर का नाम TikTok Vs YouTube विवाद के चलते सामने आया। दरअसल, आमिर ने एक वीडियो में यह कहा था कि टिकटॉक का वीडियो कॉन्टेंट यूट्यूब से अच्छा होता है। आमिर के इस वीडियो के बाद मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी ने आमिर और सभी टिकटॉकर्स के लिए एक रोस्ट वीडियो बनाया, जो वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद से ही यह मुद्दा दो भागों में बंट चुका है। कुछ लोग टिकटॉक को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ लोग कैरी मिनाटी का सपोर्ट करते दिखे हैं। हालांकि, इस मामले में ज्यादा संख्या कैरी मिनाटी के सपोर्टर्स की है, जो लगातार टिकटॉकर्स और टिकटॉक बैन की मांग सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं। इस दो गुटों के विवाद का सीधा असर TikTok ऐप पर पड़ा रहा है, जिसकी गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 4 से घटकर अब 1 पर आ गई है। लोग लगातार इस ऐप को 1 रेटिंग दे रहे हैं। मामले को बढ़ता देख अब टिकटॉक बिना देरी करें, विवादित क्रिएटर्स को ऐप से बैन कर रहा है। जिसका ताज़ा उदाहरण आमिर सिद्दकी हैं।
 

फैज़ल सिद्दकी का अकाउंट भी हुआ था बैन

फैज़ल सिद्दिकी ने एक TikTok वीडियो बनाया था, जिसमें वह एक लड़की पर पानी फेंकते दिख रहे हैं, पानी फेंकते ही वीडियो में वो लड़की अलग से मेकअप में नज़र आ रही है, जो कि एसिड अटैक होने के बाद से निशानों का इशारा दे रहे हैं। जिसके बाद ही लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और एसिड अटैक जैसे संगीन जुर्म को प्रमोट करने के आरोप में टिकटॉक ऐप को बैन करवाने की मांग करने लगे। मामला बढ़ता देख टिकटॉक ने फैज़ल सिद्दकी के अकाउंट को बैन कर दिया था। आपको बता दें, फैज़ल सिद्दकी आमिर सिद्दकी के ही भाई हैं।
 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Jio ने SIM की होम डिलीवरी की बंद
  2. AI रोबोट ने कर दिया इंसान पर हमला, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर
  3. GTA VI Trailer 2: Vice City की गलियों में फिर से बजेगा क्राइम का अलार्म, यहां देखें ट्रेलर वीडियो
  4. BSNL का 4G नेटवर्क जल्द पूरे देश में होगा लॉन्च, 5G सर्विस की भी तैयारी
  5. Oppo Pad SE के कलर ऑप्शन और स्टोरेज का हुआ लॉन्च से पहले खुलासा, जानें सबकुछ
  6. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 97,000 डॉलर से ज्यादा
  7. iPhone 16 Plus की गिरी 13 हजार रुपये कीमत, चेक करें फुल डील
  8. Motorola के 6000mAh बैटरी, 12GB तक रैम वाले Edge 60 Pro की आज से शुरू हुई सेल, जानें कीमत और ऑफर्स
  9. हर गांव में पहुंचेगा हाई-स्पीड इंटरनेट, सरकार ने Rs 34,000 करोड़ का प्लान शुरू किया
  10. Moto G86 5G के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा, 50MP कैमरा, 6720mAh बैटरी के साथ जल्द होगा पेश
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »