itel ने भारत में Vista Tab 30 लॉन्च किया है, जो डुअल कनेक्टिविटी और FHD डिस्प्ले के साथ आता है।
Photo Credit: itel
itel Vista Tab 30 की कीमत भारत में 11,999 रुपये रखी गई है
itel ने भारत में अपना नया टैबलेट Vista Tab 30 लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट स्टूडेंट्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स और एंटरटेनमेंट यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। कंपनी के मुताबिक, Vista Tab 30 डुअल कनेक्टिविटी यानी Cellular + WiFi सपोर्ट के साथ आता है और इस प्राइस रेंज में ऐसा फीचर देने वाला यह भारत में इकलौता टैबलेट है। इसमें 11-इंच का FHD डिस्प्ले, 128GB स्टोरेज और 7000mAh की बैटरी दी गई है।
Vista Tab 30 की कीमत भारत में 11,999 रुपये रखी गई है और यह Space Grey और Sky Blue कलर ऑप्शन्स में रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। इसके साथ कंपनी एक फ्री लेदरबैक कवर भी दे रही है, जिसकी कीमत 1,999 रुपये बताई गई है। कंपनी के मुताबिक, सब-15 हजार रुपये के टैबलेट सेगमेंट में यह फीचर आमतौर पर नहीं मिलता।
itel Vista Tab 30 का डिजाइन 8mm स्लिम मेटैलिक बॉडी के साथ आता है, जिसे डेली यूज और पोर्टेबिलिटी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें 11-इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1900 x 1200 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 450 निट्स बताई गई है। ऑडियो के लिए इसमें क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं। टैबलेट में 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जर के साथ आती है। कैमरा सेक्शन में रियर पर 8MP और फ्रंट पर 5MP कैमरा मिलता है।
परफॉर्मेंस के लिए itel डिवाइस में Unisoc T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 4GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है, यानी कुल 12GB रैम का दावा कंपनी करती है। स्टोरेज 128GB दी गई है। टैबलेट में itel का इन-बिल्ट AI Voice Assistant मौजूद है और यह Learning Center (K–12 कंटेंट), iPulse Kids Space और Screen Projection जैसे प्री-लोडेड ऐप्स के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक, यह फीचर्स इसे स्टडी, वर्क और फैमिली यूज के लिए एक ऑल-राउंड टैबलेट बनाते हैं।
लॉन्च पर itel India के CEO अरिजीत तलपतरा ने कहा, "हमारी जर्नी हमेशा प्रैक्टिकल इनोवेशन के जरिए डिजिटल डिवाइड को कम करने की रही है। Vista Tab 30 इसका एक बेहतरीन उदाहरण है कि हमारे प्रोडक्ट्स नई पीढ़ी के लर्नर्स, क्रिएटर्स और फैमिलीज को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं, जहां भरोसेमंद परफॉर्मेंस के साथ डिजाइन और एक्सेसिबिलिटी से समझौता नहीं किया जाता।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Huawei Nova 15 के साथ लॉन्च हुए Pro और Ultra मॉडल, बड़ी बैटरी और OLED डिस्प्ले है इनकी खासियत! जानें कीमत
itel Vista Tab 30: 7000mAh बैटरी, 11 इंच डिस्प्ले वाला बजट टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
फ्री मूवी देखने की आदत डाल सकती है आपको खतरे में, सरकार ने Pikashow ऐप से किया सावधान
हवा में उड़ने वाली कार बनी हकीकत, प्रोडक्शन हुआ शुरू, 2.5 करोड़ में बिकेगी!