कंपनी अपने कर्मचारियों को 5 साल काम करने पर फ्लैट दे रही है।
Photo Credit: Unsplash/ Jakub Żerdzicki
कर्मचारियों को फ्लैट के लिए सिर्फ एक शर्त पूरी करनी होगी।
आपने अक्सर सुना होगा कि कंपनियां अपने कर्मचारियों को रिवार्ड के तौर पर बोनस देती हैं, महंगे-महंगे गिफ्ट देती हैं और कई कंपनियां तो नई कारें भी गिफ्ट में देती हैं। मगर अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर कंपनी अपने कर्मचारियों को फ्लैट दे रही है वो भी सिर्फ 5 साल तक काम करने पर। जी हां चीन में मौजूद टेक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को लंबे समय तक बनाए रखने के प्रोत्साहन के लिए 18 फ्लैट गिफ्ट देने की योजना बनाई है।
झेजियांग गुओशेंग ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनी ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स बनाने का काम करती है। इस कंपनी में 450 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। ऐसे में कंपनी स्किल्ड टेक्निकल और मैनेजिंग कर्मचारियों को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए फ्लैट गिफ्ट दे रही है, क्योंकि कई प्रवासी कर्मचारी हैं जिनके पास अपने ऑफिस के पास घर नहीं है। ऐसे में कंपनी उन्हें ऑफिस के नजदीक ही घर देकर उन्हें स्थाई करने का प्रयास कर रही है।
कंपनी का यह हाउसिंग प्रोग्राम उन कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जो काम के लिए दूसरे स्थानों पर ट्रांसफर होते हैं। कई लोगों के लिए इंडस्ट्रियल एरिया के पास लंबे समय तक किराए पर रहना महंगा और अनिश्चित होता है और प्रोपर्टी खरीदना अक्सर उनकी पहुंच से बाहर होता है। फ्लैट प्रदान करने की योजना से मासिक सैलरी से अलग स्टैबिलिटी प्रदान की जा रही है।
कंपनी द्वारा प्रदान किए जा रहे सभी फ्लैट कंपनी के इंडस्ट्रियल बेस से 5 किलोमीटर के पास मौजूद हैं। इससे कर्मचारियों के लिए रोजाना आने-जाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और काम-काज भी आसान से होता रहेगा। प्रत्येक फ्लैट का साइज करीब 1,076 से 1,615 वर्ग फुट है। इन फ्लैट की कीमत 1.3 करोड़ से लेकर 1.5 करोड़ रुपये तक है।
ये शर्त करनी होगी पूरी
कंपनी द्वारा प्रदान किए जा रहे फ्लैट का मालिकाना हक तुरंत ही ट्रांसफर नहीं होगा। कर्मचारियों को फ्लैट मिलने के बाद 5 साल की सर्विस पूरी करनी होगी, जिसके बाद घर आधिकारिक तौर पर उनके नाम पर ट्रांसफर हो जाएगा। कर्मचारियों को सिर्फ रेनोवेशन का खर्च देना होगा। सभी 18 फ्लैट खरीद लिए गए हैं। हालांकि, इस साल सिर्फ 5 कर्माचारियों को फ्लैट दिए जा रहे हैं और बाकियों को अगले साल दिए जाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Motorola लॉन्च कर रहा है Pro स्पेसिफिकेशन्स वाला स्लिम फोन! X70 Air Pro होगा नाम
ये टेक कंपनी दे रही अपने कर्मचारियों को 1.5 करोड़ के फ्लैट, जानें क्यों
Redmi Note 15 5G की डिस्प्ले का हुआ खुलासा, मिलेंगे ऐसे फीचर्स, जानें सबकुछ
चीन में GPS फेल, लोग ना रास्ता ढूंढ पाए ना कैब बुक कर सके! असल में हुआ क्या? यहां जानें