AI के डेवलेपमेंट में बड़ा योगदान देने वाला ब्रिटिश प्रोफेसर स्टुअर्ट जोनाथन रसल ने एक बयान में कहा है कि आने वाले समय में AI के कारण 80% नौकरियां खत्म हो जाएंगी।
आने वाले समय में AI के कारण 80% नौकरियां खत्म हो सकती हैं- एक्सपर्ट
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर पिछले काफी समय से एक चर्चा लगातार हो रही है कि AI बहुत जल्द दुनियाभर में लोगों की नौकरियां छीन लेगा। कुछ हद तक यह बात सच होती भी दिख रही है। क्योंकि बीते दिनों में कई ऐसी बड़ी टेक कंपनियां हैं जिन्होंने AI इंटीग्रेशन के बाद अपने वर्कफोर्स को कम कर दिया है। ऐसा लगातार होता हुआ दिखने लगा है और आने वाले समय में इसका पैमाना और ज्यादा बड़ा होने वाला है। एआई सिर्फ छोटे पदों को ही नहीं, बल्कि सीईओ (CEO) जैसे पदों से भी इंसानों को हटाने की ताकत रखता है। यह बयान उस शख्स की ओर से आया है जिसने AI को बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। तो क्या AI अब CEO जैसे बड़े पदों पर भी अपनी जगह बनाने वाला है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय।
AI के डेवलेपमेंट में बड़ा योगदान देने वाला ब्रिटिश प्रोफेसर स्टुअर्ट जोनाथन रसल (Stuart Jonathan Russell) ने एक बयान में कहा है कि आने वाले समय में AI के कारण 80% नौकरियां खत्म (via) हो जाएंगी। यहां तक कि यह CEO की जगह भी ले सकता है। हाल ही में स्टुअर्ट रसल एक पॉडकास्ट में बोल रहे थे जिसमें उन्होंने नौकरियों पर AI की लटकती तलवार के बारे में बात की। Diary of a CEO पॉडकास्ट के एक एपिसोड में रसल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्कफोर्स में बड़ी कटौती करने की क्षमता रखता है।
उन्होंने कहा कि AI सिस्टम आजकल वो सब कर रहे हैं जिस हम 'काम' कहते हैं। एआई की तलवार से कोई नहीं बच सकेगा। यहां तक कि बहुत ही विशिष्ट और पारंपरिक काम जैसे कि सर्जरी आदि भी एआई बहुत आसानी से कर सकता है। यानी भविष्य में सर्जन की जॉब भी सुरक्षित नहीं है। रसल ने कहा कि एक रोबोट को केवल 7 सेकेंड का समय लगता है यह सीखने में कि एक सर्जन कैसे काम करता है। और इसे वे इंसानों से कहीं बेहतर ढंग से कर सकते हैं।
रसल ने एआई की पावर को इस बात से आंकने की कोशिश की कि यह सिर्फ मिड लेवल की जॉब्स के लिए खतरा नहीं है, यह आने वाले समय में कंपनियों के सीईओ की जगह भी ले लेगा। रसल के मुताबिक 80% नौकरियां आने वाले समय में खतरे में होंगीं। ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी ने CEO की जॉब को भी AI से खतरा बताया है। इससे पहले गूगल के सीईओ भी ऐसा ही बयान दे चुके हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि एक सीईओ जो काम करता है वह AI के लिए सबसे आसान कामों में से एक है। इन एक्सपर्ट्स के ये बयान सही मायनों में नौकरीपेशा लोगों के लिए काफी चिंता में डालने वाले हैं।
अरबपति एलन मस्क भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल हैं जो मानते हैं कि आने वाले समय में AI हमारे जीवन में इस कदर शामिल हो चुका होगा कि काम करना लोगों के लिए एक विकल्प बन जाएगा। ऑटोमेशन बहुत तेजी से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल होती जा रही है जिसका परिणाम यही होगा कि बहुत सी जगहों पर मेन्युअल तरीके से काम करने की जरूरत खत्म होती जाएगी और रोजगार कम होते चले जाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Nothing Phone 3a Lite सेल भारत में शुरू, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ सस्ते में खरीदने का मौका
Airtel ग्राहकों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने बंद किए 30 दिनों की वैधता वाले ये दो प्रीपेड प्लान
80 प्रतिशत नौकरियों पर लटक रही तलवार! AI एक्सपर्ट का डराने वाला बयान