भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो रहा है और इसका असर अब Instagram पर भी दिख रहा है
Photo Credit: Gemini
नवरात्रि वायरल लुक
भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो रहा है और इसका असर अब Instagram पर भी दिख रहा है। टेक्नोलॉजी और AI का उपयोग करके यूजर्स अपनी AI जनरेटेड गरबा और दुर्गा पूजा लुक को सामान्य सेल्फी के बजाय डिजिटल मास्टरपीस में बदल रहे हैं। Google Gemini के जरिए आप भी अपनी सामान्य फोटो को एक नए स्टाइल में तब्दील कर सकते हैं। अब घर से बाहर निकले बिना ही अपनी फोटो को गरबा फंक्शन में डांस करते हुए तब्दील कर सकते हैं या फिर किसी दुर्गा पूजा के पंडाल में बदल सकते हैं।
अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में फोटो को AI की मदद से शानदार बनाना चाहते हैं तो Google Gemini आउटफिट फोल्ड से लेकर फेस्टिवल ज्वेलरी तक शामिल करके एक सामान्य फोटो को सिनेमैटिक फोटो में बदल देता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप भी अपनी सामान्य फोटो को ट्रेंड में शामिल करने के लिए AI के जरिए ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं।
Google Gemini से फेस्टिव ट्रेंड के लिए फोटो तैयार करते हुए इन बातों का ध्यान देना चाहिए।इस प्रकार निर्देश देंगे तो आप AI के जरिए बेहतर फेस्टिवल ट्रेंड वाली फोटो तैयार करवा पाएंगे।
हाई क्वालिटी वाली फोटो
अगर आप इस ट्रेंड के लिए अपनी फोटो तैयार कर रहे हैं तो हमेशा हाई क्वालिटी वाली फोटो इस्तेमाल करनी चाहिए, जिसमें सब्जेक्ट का चेहरा स्पष्ट नजर आता है। इससे एआई पोर्ट्रेट बनाने में कठिनाई नहीं होती है। चेहरे का स्ट्रक्चर ठीक रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए हाई क्वालिटी वाली फोटो लीजिए। गूगल जेमिनी AI फेस्टिवल फोटो ट्रेंड में बेहतर फोटो बनाने के लिए क्लियर फोटो अपलोड करने की सलाह दी जाती है।
प्रॉम्प्ट पर ध्यान देना
AI को प्रॉम्प्ट देते समय हुए सटीक तरीके से कम से कम निर्देश देना ही उचित है। बहुत ज्यादा और बहुत कम जानकारी देने से फोटो खराब हो सकती है, इसलिए सटीक जानकारी प्रदान करनी चाहिए। इसके लिए आप 3 या 4 विजुअल संकेतों का उपयोग कर सकते हैं।
प्रॉम्प्ट सटीक होना चाहिए
अगर आपका प्रॉम्प्ट बहुत स्पष्ट है तो फोटो ठीक से बनेगी, क्योंकि ज्यादा जानकारी चीजों को मुश्किल करती है। इसके लिए आपको मुझे किसी अभिनेता या अभिनेत्री जैसा बनाओ आदि वाक्यांशों का उपयोग नहीं करना चाहिए और सटीक निर्देशों का उपयोग करना चाहिए। इसमें आप भारतीय वेशभूषा, कपड़े और साड़ी आदि का कलर, आभूषणों,लाइट स्टाइल, बैकग्राउंड और कलर आदि की जानकारी दें
चेहरा समान रखने पर ध्यान
AI फोटो तैयार करने के लिए प्रॉम्प्ट देते हुए आप अपना चेहरा समान रखना चाहते हैं तो चेहरे की विशेषताएं समान रखने और चेहरे का आकार न बदलने के लिए निर्देश दें, क्योंकि इससे आपका चेहरा असलियत में जैसा है वैसा ही नजर आएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन