Nano Banana 3D ट्रेंड काफी आसान होने और विजुअली बेहतर होने के चलते काफी जल्दी लोकप्रिय हो गया है।
Photo Credit: X/@GoogleIndia
सोशल मीडिया पर Nano Banana ट्रेंड चल रहा है।
इंटरनेट पर कुछ भी वायरल हो सकता है और हाल ही में Ghibli ट्रेंड जमकर वायरल हुआ था, जिस पर यूजर्स ने जमकर इमेज क्रिएट किए थे। हर जगह Ghibli फोटो ही नजर आ रहीं थी। अब एक नया AI ट्रेंड Nano Banana चल रहा है, जिसमें 3D डिजिटल फिगरिन्स हैं। यह Google के Gemini पर बेस्ड है। इस ट्रेंड में यूजर्स सिर्फ एक फोटो और एक छोटे से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए अपनी, सेलिब्रिटिज या पालतू जानवरों की हायपर रिएलिस्टिक 3D फिगरिन्स तैयार कर रहे हैं।
My young friends suggested me to go with the trend — so here it is 😁 pic.twitter.com/tUg3uMEptp
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 9, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल
यह ट्रेंड काफी आसान होने और विजुअली बेहतर होने के चलते काफी जल्दी लोकप्रिय हो गया है। इस तरह की फोटो तैयार करने के लिए किसी तरह के टेक स्किल या पेमेंट करने की भी जरूरत नहीं है। यूजर्स कमर्शियल कलेक्टेबल फिगर की तरह ट्रांसपेरेंट ऐक्रेलिक बेस और पैकेजिंग मॉकअप के साथ रिएलिस्टिक सेटिंग्स में रखी गई छोटी और असली सी दिखने वाली फिगरिन्स बना सकते हैं।
From photo to figurine style in just one prompt.
— Google Gemini App (@GeminiApp) September 1, 2025
People are having fun turning their photos into images of custom miniature figures, thanks to nano-banana in Gemini. Try a pic of yourself, a cool nature shot, a family photo, or a shot of your pup.
Here's how to make your own 🧵 pic.twitter.com/e3s1jrlbdT
इस ट्रेंड के लिए आपको बस एक फोटो अपलोड करनी है और Gemini प्लेटफॉर्म पर दिए गए प्रॉम्प्ट का उपयोग करना है, जिसके बाद 3D फिगर को एक वर्चुअल डेस्कटॉप पर प्रस्तुत करता है और पास की स्क्रीन पर मॉडलिंग प्रीव्यू दिखाता है। भारत में सोशल मीडिया यूजर्स ने इस ट्रेंड को बहुत ज्यादा पसंद किया है। यहां की नेता भी इससे पीछे नहीं रहे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी अपनी 3D फिगरिन्स X पर शेयर की और कैप्शन में लिखा कि उनके युवा फॉलोअर्स ने उन्हें इसे ट्राई करने के लिए प्रोत्साहित किया।
Google के अनुसार, यह फीचर पूरी तरह से फ्री है और Gemini ऐप के जरिए सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन