इंटरनेट पर नया AI ट्रेंड Nano Banana वायरल हो रहा है, जिसमें 3D डिजिटल फिगरिन्स हैं। यह Google के Gemini पर बेस्ड है। इस ट्रेंड में यूजर्स सिर्फ एक फोटो और एक छोटे से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए अपनी, सेलिब्रिटिज या पालतू जानवरों की हायपर रिएलिस्टिक 3D फिगरिन्स तैयार कर रहे हैं। इस ट्रेंड के लिए आपको बस एक फोटो अपलोड करनी है और Gemini प्लेटफॉर्म पर दिए गए प्रॉम्प्ट का उपयोग करना है।