भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली और एडटेक कंपनी टीमलीज ने मिलकर हेल्थकेयर में AI पर एक नया ऑनलाइन एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम शुरू किया है। चिकित्सकों, इंजीनियरों, डाटा प्रोफेशनल और मेड टेक एंटरप्रेनर के लिए डिजाइन किया गया यह कोर्स 24 हफ्ते तक चलता है। यह प्रोग्राम स्टूडेंट्स को मरीज की देखभाल, बीमारी का पता लगाने, पब्लिक हेल्थ और अस्पताल के संचालन में नए तरीके से आगे बढ़ने में मदद करने वाले स्किल प्रदान करता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कैसा है कोर्स और कितनी है फीस
ऑनलाइन प्रोग्राम हेल्थकेयर के लिए
एआई में एक एकेडमिक और प्रैक्टिकल फाउंडेशन प्रदान करता है। स्टूडेंट्स को क्लिनिकल डेटासेट के साथ प्रैक्टिकल अनुभव मिलता है। इसमें अस्पताल डेटा सिस्टम की जानकारी मिलती है, इसके साथ ही बीमारी का पता लगाने, रिस्क स्कोरिंग, इमेजिंग और प्रीडेक्टिव विश्लेषण के लिए एआई मॉडल तैयार करना सीखने को मिलता है। कोर्स की फीस 1.20 लाख रुपये + 18 प्रतिशत जीएसटी है।
कौन कर सकता है कोर्स
इंडस्ट्री और एजुकेशन सेक्टर में काम करने वाला कोई भी ग्रेजुएट प्रोफेशनल हेल्थकेयर में एआई से संबंधित एरिया में काम करता है तो वह इस कोर्स के लिए पात्र है। कोर्स रजिस्ट्रेशन के लिए इस
लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
IIT दिल्ली का यह हेल्थकेयर कोर्स नवंबर में शुरू होगा। यह कोर्स वीकेंड पर लाइव, इंटरैक्टिव ऑनलाइन सेशन के जरिए पढ़ाया जाएगा, जिससे वर्किंग प्रोफेशनल के लिए ज्यादा सुविधा होगी। कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स के लिए ये अवसर खुलने की उम्मीद:
AI/ML इंजीनियर: रोग की पहचान, रोग की भविष्यवाणी या मेडिकल इमेजिंग के लिए AI मॉडल डिजाइन और डेवलप करना।
हेल्थकेयर डाटा साइंटिस्ट: इंसाइट जनरेट करने और रोगी के परिणामों की भविष्यवाणी करने के लिए क्लिनिकल डाटा का विश्लेषण करना।
क्लिनिकल AI रिसर्चर: दुनिया के हेल्थकेयर सेटिंग्स में AI टूल की रिसर्च और वैलिडेशन (मान्यकरण) करना।
डिजिटल हेल्थ कंसल्टेंट: बेहतर देखभाल के लिए AI सॉल्युशन अपनाने में हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स को गाइड करना।
मेडिकल इमेजिंग एक्सपर्ट: ज्यादा स्पीड और सटीकता के साथ एक्स-रे, एमआरआई और सीटी स्कैन की व्याख्या करने के लिए AI का उपयोग करना।
AI प्रोडक्ट मैनेजर: हेल्थटेक AI बेस्ड हेल्थकेयर प्रोडक्ट के डेवलपमेंट और डिप्लॉयमेंट की देखरेख करना।
डाटा गवर्नेंस स्पेशलिस्ट: यह सुनिश्चित करना कि AI मॉडल हेल्थयर डाटा प्राइवेसी और कंप्लायंस स्टैंडर्ड्स को पूरा करते हैं।
हेल्थकेयर में AI पर ऑनलाइन एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए पात्रता क्या है।
हेल्थकेयर में AI पर ऑनलाइन एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम को हेल्थकेयर में एआई से संबंधित एरिया में काम करने वाले ग्रेजुएट प्रोफेशनल कर सकते हैं।
हेल्थकेयर में AI पर ऑनलाइन एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की अवधि कितनी है।
हेल्थकेयर में AI पर ऑनलाइन एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की अवधि 24 हफ्ते है।
हेल्थकेयर में AI पर ऑनलाइन एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की फीस कितनी है।
हेल्थकेयर में AI पर ऑनलाइन एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की फीस 1.20 लाख रुपये + 18 प्रतिशत जीएसटी है।
हेल्थकेयर में AI पर ऑनलाइन एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के बाद कहां नौकरी के अवसर हैं।
हेल्थकेयर में AI पर ऑनलाइन एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम पूरा करने के बाद हेल्थकेयर डाटा साइंटिस्ट, क्लिनिकल AI रिसर्चर, डिजिटल हेल्थ कंसल्टेंट, मेडिकल इमेजिंग विश्लेषक, AI प्रोडक्ट मैनेजर और डाटा गवर्नेंस स्पेशलिस्ट सेक्टर में नौकरी के अवसर हैं।