इस स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग एपल की सप्लायर फॉक्सकॉन की बेंगलुरु और चेन्नई की यूनिट्स में की जा है। ताइवान की फॉक्सकॉन की चीन के बाद बेंगलुरु में दूसरी सबसे बड़ी फैक्टरी है।
यह एक सांकेतिक इमेज है
अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की iPhone 17 सीरीज को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग एपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn की कर्नाटक में बेंगलुरु के निकट फैक्टरी और चेन्नई की यूनिट में एक साथ की जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में फॉक्सकॉन ने देश में आईफोन की मैन्यफैक्चरिंग को तेजी से बढ़ाया है।
एपल के लिए Tata Group की एक कंपनी भी आईफोन्स की असेंबलिंग करती है। IANS की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आगामी iPhone 17 की बड़ी संख्या में मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग फॉक्सकॉन की बेंगलुरु और चेन्नई की यूनिट्स में की जा है। ताइवान की फॉक्सकॉन की चीन के बाद बेंगलुरु में दूसरी सबसे बड़ी फैक्टरी है। ऐसा बताया जा रहा है कि एपल की योजना भारत में आईफोन की अधिक यूनिट्स की असेंबलिंग करने की है। इस वर्ष आईफोन्स की असेंबलिंग बढ़कर छह करोड़ यूनिट्स की हो सकती है।
हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में कहा दया था कि फॉक्सकॉन ने जून में आईफोन 17 के कंपोनेंट्स का चीन से इम्पोर्ट करना शुरू किया था। फॉक्सकॉन की फैक्टरी में आईफोन 16 और आईफोन 14 की भी असेंबलिंग की जा रही है। एपल की योजना आईफोन 17 सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल की भारत और चीन में साथ में असेंबलिंग करने की है। कंपनी की आगामी स्मार्टफोन सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हो सकते हैं। नई आईफोन सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में इस वर्ष की पहली छमाही में स्मार्टफोन मार्केट में एपल ने अपने मजबूत प्रदर्शन को बरकरार रखा है। पहली छमाही में एपल ने लगभग 59 लाख यूनिट्स की शिपमेंट की है। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 21.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। देश में इस अवधि में कंपनी का iPhone 16 सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है। स्मार्टफोन की कुल शिपमेंट्स में आईफोन 16 की हिस्सेदारी चार प्रतिशत की है। एपल की योजना जल्द ही देश में नए रिटेल स्टोर्स खोलने की भी है। हाल ही में कंपनी के CEO, Tim Cook ने तिमाही नतीजों की घोषणा के दौरान यह जानकारी दी थी। इससे स्मार्टफोन्स के बड़े मार्केट भारत में एपल को अपनी सेल्स बढ़ाने में आसानी होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन