Xiaomi ने Redmi Note 15 Pro+ के कुछ फीचर्स का खुलासा किया है।
Photo Credit: Weibo/Redmi
Redmi Note 15 Pro+ में 7,000mAh की है।
Redmi 21 अगस्त को एक बड़ा लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाला है, जिसमें Note 15 सीरीज स्मार्टफोन दस्तक दे सकते हैं। लॉन्च से पहले Xiaomi ने Redmi Note 15 Pro+ के कुछ फीचर्स का खुलासा किया है। Note 15 Pro+ में बड़े आर-एंगल डिजाइन वाली फुल डेप्थ माइक्रो कर्व्ड 6.83 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। Note 15 Pro+ में 7,000mAh की Xiaomi Jinshajiang बैटरी भी होगी। यहां हम आपको Redmi Note 15 Pro+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi Note 15 Pro+ में बड़े आर-एंगल डिजाइन वाली फुल डेप्थ माइक्रो कर्व्ड 6.83 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजॉल्यूशन 1.5K है। Redmi इसे बेहतर आउटडोर विजिबिलिटी के लिए सुपर सनलाइट डिस्प्ले कहता है। डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 3200 निट्स है। सिक्योरिटी के लिए इसे Xiaomi ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास से कवर किया गया है। Xiaomi का कहना है कि Note 15 Pro+ पहला स्मार्टफोन है जो एक साथ IP66, IP68 और IP69K रेटिंग से लैस है। इसे इंडस्ट्री का पहला 5 स्टार वाटरप्रूफ क्वालिटी सर्टिफिकेशन भी मिला है। नए IP69K स्टैंडर्ड का मतलब है कि यह फोन हाई प्रेशर, हाई टेंप्रेचर वाले पानी के जेट को झेल सकता है जो कि 80 डिग्री सेल्सियस पर 100 बार तक है। इसकी बदौलत यह मार्केट में सबसे मजबूत जल प्रतिरोधी स्मार्टफोन में से एक बन जाता है।
Redmi Note 15 Pro+ में 7,000mAh की Xiaomi Jinshajiang बैटरी भी है, जो पूरे दिन उपयोग की जा सकती है। कंपनी दावा करती है कि यह 1,600 चार्ज साइकल प्रदान करती है जो कि 5 साल तक चल सकती है। बैटरी 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 4 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ एड्रेनो 810 जीपीयू और 16GB तक रैम दी गई है।
Redmi नोट सीरीज में अपना पहला सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर भी लेकर आ रहा है जो सेल्युलर कवरेज न होने पर टेक्स्ट भेजने और रिसिव करने के लिए Beidou शॉर्ट मैसेजेस का सपोर्ट करता है। Redmi Note 15 Pro+ के साथ कंपनी Redmi Note 15 Pro भी लॉन्च करेगी, जिसके कुछ स्पेसिफिकेशन जैसे कि डिस्प्ले रेजॉल्यूशन और ब्राइटनेस और IP रेटिंग्स प्लस मॉडल से से मिलते-जुलते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन