Xiaomi Smart Band 9 को लेकर एक नया लीक सामने आया है। फिटनेस बैंड इससे पहले आए मॉडल Smart Band 8 का सक्सेसर होगा और लगभग मिलते जुलते डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकता है। इसका डिजाइन ओवल शेप में ही आने की संभावना है। डिस्प्ले का साइज 1.62 इंच का हो सकता है। Smart Band 9 इससे पहले कई सर्टिफिकेशन भी प्राप्त कर चुका है। जहां पर इसके कुछ मेन फीचर्स भी सामने आ चुके हैं।
Xiaomi Smart Band 9 में पुराने मॉडल
Smart Band 8 की तुलना में कई अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। स्मार्ट फिटनेस बैंड को लेकर लेटेस्ट लीक में यह बात सामने आई है। XM.cz की
रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग स्मार्टबैंड में एल्युमिनियम केसिंग देखने को मिल सकती है। यह पहले से अधिक प्रीमियम लुक के साथ लॉन्च हो सकता है। डिस्प्ले में भी अपग्रेड होगा और यह पहले से ज्यादा ब्राइटनेस के साथ आएगा। पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक दी जा सकती है। हालांकि, रिफ्रेश रेट इसमें भी 60Hz ही देखने को मिल सकता है।
स्मार्ट बैंड 9 में बैटरी कैपिसिटी भी ज्यादा देखने को मिल सकती है। यह 233mAh कैपिसिटी के साथ आ सकती है जो कि पुराने मॉडल से 43mAh ज्यादा है। अफवाह है कि यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड में भी 9 दिनों तक चल सकेगी। जबकि स्टैंडर्ड मोड में 21 दिनों तक का भी बैकअप इसमें देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो स्मार्ट बैंड बैटरी बैकअप के मामले में प्रतिस्पर्धा को काफी हद तक बढ़ा सकता है।
इसके अलावा स्मार्ट बैंड 9 में हेल्थ सेंसर्स में भी इम्प्रूवमेंट देखने को मिल सकता है। हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2 जैसे सेंसर्स में 10 प्रतिशत तक एक्युरेसी में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इस बार कंपनी ब्लूटूथ 5.4 को इसमें जोड़ सकती है। Xiaomi Smart Band 9 की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई संकेत कंपनी की ओर से नहीं दिया गया है। इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा।
Xiaomi Band 8 स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले में ऑलवेज ऑन मोड है। यह वॉटर रसिस्टेंट फीचर के साथ आता है और 50 मीटर तक पानी में डूबने पर भी काम कर सकता है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, एसपीओ2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और मेंस्रुअल साइकल ट्रैकर भी आता है। इसके अलावा रनिंग, बॉक्सिंग जैसे स्पोर्ट्स मोड भी इसमें सपोर्टेड हैं।
Xiaomi Band 8 में 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट है। वियरेबल में कई इनिबल्ट गेम्स भी दिए गए हैं। डिवाइस में 190mAh की बैटरी है जिसके लिए कंपनी ने कहा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 16 दिन चल जाती है। बशर्तें कि ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड डिसेबल किया गया हो। लेटेस्ट गैजेट्स अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 को फॉलो करें।