Xiaomi Smart Band 9 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 1.62 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 192x490 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है। वियरेबल में 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें 200 से ज्यादा वॉचफेस और NFC जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। यह 21 दिन बैटरी लाइफ के साथ आता है। कीमत 39.99 यूरो (लगभग 3,700 रुपये) है।
Xiaomi Smart Band 9 में एक एडवांस मॉनिटरिंग मॉड्यूल मिलने का दावा किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह स्लीप मॉनिटरिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग में सटीकता में क्रमशः 7.9% और 16% की बढ़ोतरी प्रदान करता है।
Redmi Smart Band Pro भारत में 9 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा, जिसका ऐलान Xiaomi सब-ब्रांड Redmi द्वारा टीज़र पोस्टर के जरिए गुरुवार को किया गया है। रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो को ग्लोबल मार्केट में पिछले साल नवंबर में पेश किया गया था।
Redmi Smart Band की कीमत भारत में 1,599 रुपये तय की गई है, जिसकी सेल कल 9 सितंबर दोपहर 1 बजे से Amazon, Mi.com, Mi Home stores व ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स के जरिए शुरू हो जाएगी।