Xiaomi ने कथित तौर पर चीन में बच्चों के लिए एक नई फोन वॉच लॉन्च की है, जिसका मॉडल नेम MITU C7A है। C7A को खास बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है और यह पुराने MITU 5C फोन वॉच का अपग्रेड मॉडल है। MITU C7A वाटरप्रूफ है और GPS पोजिशनिंग सपोर्ट करती है। इसमें Xiaomi का XiaoAI असिस्टेंट भी मिलता है, जो वॉइस कमांड के जरिए कई काई जानकारियों तक एक्सेस दे सकता है। इसमें 950mAh बैटरी मिलती है।
Gizmochina के
अनुसार, MITU C7A Kids Phone Watch को चीन में लॉन्च किया गया है और यह वर्तमान में JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
खासियतों की बात करें, तो Xiaomi MITU C7A किड्स फोन वॉच में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि यह एक स्टैंडअलोन डिवाइस के रूप में काम कर सकती है। इसमें 1.4-इंच साइज का TFT डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 240x240 पिक्सल है। इसमें 4G कनेक्टिविटी के लिए सिम कार्ड स्लॉट मिलता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन कैमरा भी दिया गया है, जो HD वीडियो सपोर्ट करता है।
MITU C7A फोन वॉच IPX8 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आती है। हाथों में लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के पहने रखने के लिए इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है। C7A में GPS सपोर्ट भी दिया गया है। इसका वजन केवल 55 ग्राम है।
बच्चों की वॉच होने के नाते इसमें माता-पिता के लिए एक ऐप मिलता है, जिसके जरिए वे वॉच के कई फीचर्स और जानकारियों को मॉनिटर और कंट्रोल कर सकते हैं।