शाओमी ने मंगलवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन
मी नोट 2 से
पर्दा उठाया। इसके साथ लिमिटेड एडिशन कंसेप्ट स्मार्टफोन
मी मिक्स को भी
लॉन्च किया गया। लेकिन
शाओमी के पिटारे में और भी कुछ था। उसने अपने नए वीआर हेडसेट मी वीआर को भी लॉन्च किया है। शाओमी के नए वर्चुअल रियालिटी हेडसेट की कीमत 199 चीनी युआन (करीब 2,000 रुपये) है।
याद रहे कि कंपनी ने इस साल अगस्त महीने में
मी वीआर हेडसेट को पेश किया था। यह टू-वे-ज़िपर डिज़ाइन के साथ आता है और इसे बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध कराया गया था। अब कंपनी ने इसके अपग्रेडेड वेरिएंट को मार्केट में उतारा है। शाओमी का नया वर्चुअल रियालिटी हेडसेट 16 मिलीसेकेंड अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ आता है। इसका मतलब है कि यूज़र के एक्शन और वर्चुअल रियालिटी के रिस्पॉन्स में बेहद ही कम समय लगेगा।
मी वीआर हेडसेट में इनरशियल मोशन कंट्रोलर है जो टच कंट्रोल को भी सपोर्ट करता है। इसमें एक बिल्ट-इन मोशन सेंसर भी है। इसे शाओमी के स्मार्टफोन इकोसिस्टम के साथ ऑप्टिमाइज़ किया गया है। फिलहाल, यह चीन में शाओमी मी नोट 2, मी 5एस, मी 5एस प्लस और मी 5 स्मार्टफोन के साथ ही काम करेगा।
शाओमी का कहना है कि मोशन से बीमार हो जाने वाले वीआर यूज़र को कम दिक्कत होगी। मी वीआर हेडसेट का अपना यूज़र इंटरफेस है। इसके साथ शाओमी का अपना वीआर स्टोर भी है जिसमें कई चीनी गेम और यूट्यूब जैसे कई वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट हैं।