ऑडियो एक्सेसरी बनाने वाली कंपनी Wings की ओर से भारत में नए Phantom 550 TWS Gaming Earbuds को लॉन्च किया गया है। इयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है। इनका खास फीचर इनका प्लेबैक टाइम भी है जिसके लिए कंपनी ने कहा है कि ये 45 घंटे तक का प्लेटाइम दे सकते हैं। जैसा कि इनके नाम से भी पता चलता है, इयरबड्स को गेमिंग के लिए भी डिजाइन किया गया है और इनमें 50ms अल्ट्रा लो लेटेंसी दी गई है।
Wings Phantom 550 इयरबड्स की कीमत, उपलब्धता
Wings Phantom 550 TWS गेमिंग इयरबड्स को भारत में 999 रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर लॉन्च किया गया है। कंपनी इनके साथ एक साल की वारंटी भी दे रही है। इन्हें
Amazon से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इयरबड्स कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट से भी ऑर्डर किए जा सकते हैं।
Wings Phantom 550 इयबड्स के स्पेसिफिकेशन, फीचर
Wings Phantom 550 TWS कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करते हैं। इनमें 15 मीटर तक की पेअरिंग रेंज दी गई है, यानि कि सोर्स डिवाइस से 15 मीटर की दूरी तक आसानी से कनेक्टेड रह सकते हैं। इनमें 13mm के ड्राइवर दिए गए हैं जिनमें True Bold BASS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, इयरबड्स में एक गेमिंग मोड भी मिलता है। इस मोड में ये गेमिंग के दौरान बिना रुकावट बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इनमें 50ms की लो-लेटेंसी दी गई है जो कि गेमिंग का बेहतर अनुभव देने के लिए है।
इयरबड्स में कस्टमाइज किया जा सकने वाले इक्वेलाइजर फीचर है। इसकी मदद से आप अपनी पसंद के अनुसार ऑडियो को कस्टमाइज कर सकते हैं। इयरबड्स सिंगल फुल चार्ज में 10 घंटे का बैकअप देते हैं। केस के साथ 35 घंटे का एक्स्ट्रा बैकअप मिल जाता है। यानि कि इयरबड्स और केस की चार्जिंग कुल मिलाकर 45 घंटे का बैकअप बनाती है। इसके अलावा, इयरबड्स में एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) भी दिया गया है। इनको कंपनी ने IPX5 रेट किया है। इयरबड्स चार तरह गेमिंग प्रेरित डिजाइनों में उपलब्ध हैं। इनमें सिलिकॉन के स्किन फ्रेंडली इयरटिप्स दिए गए हैं। कंट्रोल के लिए इसमे टच फीचर भी है और साथ ही, गूगल और सिरी वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट है।