Sony ने PlayStation लिमिटिड एडिशन फिटनेस ट्रैकर किया लॉन्च, जानें फीचर्स

PlayStation वर्जन में फिटनेस ट्रैकर के अंदर डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं है।

Sony ने PlayStation लिमिटिड एडिशन फिटनेस ट्रैकर किया लॉन्च, जानें फीचर्स

Photo Credit: ITHome

Sony ने PlayStation ब्रांड के फिटनेस ट्रैकर को लॉन्च किया है

ख़ास बातें
  • इसे रिब्रांडेड Xiaomi Smart Band 9 Pro कहा जा रहा है।
  • फिटनेस ट्रैकर के अंदर डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं नजर आता है।
  • PlayStation के सिग्नेचर फेस बटन आइकन इसमें मौजूद।
विज्ञापन
Sony ने अपना फिटनेस ट्रैकर लॉन्च किया है। कंपनी चीन में PlayStation दशक मना रही है जिसके तहत आश्चर्यजनक रूप से उसने इस फिटनेस ट्रैकर को लॉन्च किया है जो PlayStation ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया है। फिटनेस ट्रैकर देखने में रिब्रांडेड Xiaomi Smart Band 9 Pro बताया जा रहा है। आइए जानते हैं इस नए प्रोडक्ट के बारे में और क्या जानकारी मिल रही है। 

Sony ने PlayStation ब्रांड के फिटनेस ट्रैकर को लॉन्च किया है जो रिब्रांडेड Xiaomi Smart Band 9 Pro हो सकता है। Weibo पर PlayStation China अकाउंट पर इसकी फोटो को शेयर किया गया है। एक ब्लू बॉक्स में यह नजर आ रहा है। ITHome के अनुसार, PlayStation वर्जन में फिटनेस ट्रैकर के अंदर डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं नजर आता है। बदलाव सिर्फ स्ट्रैप में दिखता है। इसमें PlayStation के सिग्नेचर फेस बटन आइकन नजर आते हैं और लोगो भी मिलता हुआ है। 

Sony ने हालांकि अभी तक खुलासा नहीं किया है कि इस फिटनेस ट्रैकर के सॉफ्टवेयर में कुछ कस्टमाइजेशन हुए हैं या नहीं। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Xiaomi Smart Band 9 Pro में 1.74 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। स्मार्ट बैंड में 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह एल्युमिनियम बॉडी में आता है। कंपनी के अनुसार, यह 5 ATM तक वाटर रसिस्टेंस को सपोर्ट करता है। इसका वजन 24.5 ग्राम है जो कि काफी हल्का बताया जाता है। यह 10.8mm तक पतला है। 

Band 9 Pro में सभी जरूरी हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें हार्ट रेट, SpO2, स्लीप मॉनिटरिंग, और मेंस्रुअल साइकल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स हैं। इसमें 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट दिया गया है। इसमें GPS ट्रैकिंग सपोर्ट भी है। इसमें लंबी बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। यह सिंगल चार्ज में 21 दिन तक चल सकता है। 

Sony ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यह PlayStation थीम वाला फिटनेस ट्रैकर चीन के बाहर भी लॉन्च होगा या नहीं। ट्रेंड रहा है कि लिमिटिड एडिशन वाले PlayStation प्रोडक्ट कुछ चुनिंदा मार्केट्स तक ही सीमित रहते हैं। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के iPhone 16 का जोरदार परफॉर्मेंस, लगातार तीसरी तिमाही में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन
  2. 7,500mAh की बैटरी के साथ पेश हुआ Honor Magic 8 Lite
  3. Lava Play Max हुआ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  4. WhatsApp पर सीधे कैसे पूछे ChatGPT से सवाल, ये है तरीका
  5. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Poco C85 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  6. Facebook पर वर्क-फ्रॉम-होम के झांसे में फंसी महिला, ठग लिए गए 31 लाख, पुलिस ने दी चेतावनी!
  7. Starlink India की कीमतों को कंपनी ने बताया गड़बड़ी, ग्लिच से आई थीं सामने
  8. नमक से चलेंगे EV और घर के इनवर्टर! आ गई है Saltwater Battery, जानें पूरी तकनीक
  9. Nothing Phone 3a Lite 5G vs iQOO Z10R 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  10. Airtel ने की Google के साथ साझेदारी, अब रेगुलर SMS की जगह मिलेगा वॉट्सऐप जैसा फील
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »