Redmi Smart Band Pro देगा सस्ती कीमत में ढेरों फीचर्स! लॉन्च से लीक हुआ प्राइस!

Redmi Smart Band Pro देखने में स्मार्टवॉच के जैसा दिखता है जिसमें 50 से अधिक वॉचफेस दिए हैं। सभी वॉचफेस डिवाइस के साथ प्रीलोडेड आते हैं।

Redmi Smart Band Pro देगा सस्ती कीमत में ढेरों फीचर्स! लॉन्च से लीक हुआ प्राइस!

पावर सेविंग मोड में इस फिटनेस बैंड की बैटरी लाइफ 20 दिनों का बैकअप दे सकती है।

ख़ास बातें
  • Redmi Smart Band Pro में 1.47 इंच की एमोलेड टच स्क्रीन डिस्प्ले है।
  • इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ​​​​SpO2 ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग फीचर्स हैं।
  • फिटनेस बैंड में 50 से अधिक वॉचफेस दिए गए हैं।
विज्ञापन
Xiaomi के अपकमिंग लॉन्च इवेंट में Redmi Smart Band Pro भी लॉन्च होने जा रहा है। Redmi Note 11 Series का लॉन्च 9 फरवरी को होगा और इसी दिन रेडमी अपना नया वियरेबल रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो लॉन्च करने जा रही है। 2022 के लिए कंपनी का यह पहला वियरेबल प्रोडक्ट है जिसकी कीमत लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है। 9 फरवरी को भारत में लॉन्च होने वाले इस स्मार्टबैंड में कई आकर्षक फीचर दिए गए हैं और इसका डिजाइन स्मार्टवॉच के जैसा है। लेकिन असल में यह एक फिटनेस बैंड है। 
 

Redmi Smart Band Pro price in India (Expected)

Mysmartprice की हालिया रिपोर्ट कहती है कि भारत में Redmi Smart Band Pro की कीमत 5,999 रुपये होगी। यह इसका बॉक्स प्राइस बताया जा रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्मार्टबैंड का इंट्रोडक्टरी प्राइस 2,999 रुपये होगा। कंपनी की ओर से इसकी प्राइस डीटेल्स अभी तक कन्फर्म नहीं की गई हैं। लेकिन इसकी कीमत के बारे में आ रही जानकारी अगर सच साबित होती है तो यह स्मार्टबैंड फिटनेस ट्रैकर सेगमेंट में नई प्रतिस्पर्धा लेकर आ सकता है। 

Redmi Smart Band Pro specifications

Redmi Smart Band Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.47 इंच की एमोलेड टच स्क्रीन डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 194x368 पिक्सल है। इसमें 450 निट्स की ब्राइटनेस और 282ppi पिक्सल डेन्सिटी दी गई है। डिवाइस 100% NTSC कलर गैमट ​​को सपोर्ट करता है। रेडमी के इस स्मार्ट बैंड में 200mAh की बैटरी है जिसके लिए कहा गया है कि यह 14 दिन तक बैकअप दे सकती है। पावर सेविंग मोड में बैटरी लाइफ 20 दिनों की हो जाती है।  

फिटनेस ट्रैकर होने के लिहाज से इसमें कई तरह के हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स देखने को मिलते हैं जिनमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ​​​​SpO2 ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, ​​महिलाओं के लिए मेन्स्रुअल साइकल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस फिटनेस बैंड में 110 से ज्यादा फिटनेस मोड दिए गए हैं। यह हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, थ्री एक्सिस जायरोस्कोप और थ्री एक्सिस एक्सिलेरोमीटर से लैस है।

इसके डिजाइन और स्टाइल फीचर्स की बात करें तो यह देखने में स्मार्टवॉच के जैसा दिखता है जिसमें 50 से अधिक वॉचफेस दिए हैं। ये सभी वॉचफेस डिवाइस के साथ प्रीलोडेड आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट है। स्मार्टफोन से कनेक्ट होने पर इसमें म्यूजिक कंट्रोल, नोटिफिकेशन, फाइंड माय फोन, आइडल अलर्ट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। पानी में खराब होने से बचाने के लिए डिवाइस में 5ATM वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है। ब्लैक कलर में आने वाला यह फिटनेस बैंड 2.5D टेम्पर्ड ग्लास से लैस है।

  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »