Ptron Bassbuds Duo ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स भारत में लॉन्च हो गए हैं। Bassbuds सीरीज के इस लेटेस्ट एडिशन में ब्लूटूथ v5.1 की कनेक्टिविटी के साथ टच-इनेबल्ड कंट्रोल फीचर मिलता है। Ptron के इन ईयरबड्स में कॉल एकदम साफ सुनाई दे, यह सुनिश्चित करने के लिए इनबिल्ट एचडी माइक दिया गया है। ये ईयरबड्स, स्वेट और स्प्लैश रेजिस्टेंस जैसी खूबियों से लैस हैं यानी पसीने और पानी के छीटों से होने वाले नुकसान से बचे रहेंगे। इसी वजह से इन्हें IPX4 सर्टिफिकेशन भी मिला है। कंपनी का कहना है कि उसके नए TWS ईयरबड्स में एर्गोनोमिक डिजाइन, स्टीरियो साउंड और बैलेंस्ड बैस के लिए 13mm के डायनेमिक ड्राइवर फिट हैं। ये TWS ईयरबड 15 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देते हैं।
Ptron Bassbuds Duo के भारत में दाम और उपलब्धता
Ptron Bassbuds Duo TWS, 799 रुपये की शुरुआती लॉन्च कीमत में
अमेजॉन इंडिया से खरीदे जा सकते हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट पर इनकी कीमत 2,200 रुपये लिस्ट की गई है। ये ईयरबड्स तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और वाइट में आते हैं।
Ptron Bassbuds Duo के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Ptron Bassbuds Duo TWS ईयरबड्स, 13mm के डायनेमिक ड्राइवरों से लैस हैं। मोनो और स्टीरियो कॉल के लिए इनमें पैसिव नॉइस कैंसिलेशन और डुअल इनबिल्ट एचडी माइक्रोफोन मिलता है। डिजाइन के मामने में ये लाइटवेट हैं। इनके इन-ईयर डिजाइन को कंपनी ने स्नग फिट डिजाइन कहा है।
ये ईयरबड्स ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं, जिसकी अधिकतम रेंज 10 मीटर है। टच कंट्रोल फीचर्स के साथ ये आते हैं, जिससे यूजर्स को कॉल आसंर करने और रिजेक्ट करने में आसानी होगी। टच कंट्रोल की मदद से ही म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल किया जा सकता है। वॉल्यूम कम-ज्यादा किया जा सकता है, साथ ही कुछ टैप के साथ वॉइस असिस्टेंट को भी कमांड दी जा सकती है।
Ptron Bassbuds Duo TWS पानी और पसीने के असर से बचे रहते हैं और इन्हें IPX4 रेटिंग मिली है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। ईयरबड्स के साथ तीन साइज की ईयर टिप्स भी मिलती हैं।
Ptron ने हर ईयरबड में 35mAh की बैटरी पैक की है, जबकि चार्जिंग केस में 300mAh की बैटरी है। ये ईयरबड्स टाइप-सी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं। Ptron का दावा है कि Bassbuds Duo TWS चार्जिंग केस के साथ कुल 15 घंटे तक प्लेबैक दे सकते हैं। यह भी दावा है कि TWS ईयरपीस एक से डेढ़ घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाते हैं। हर ईयरबड का वजन 4 ग्राम है और केस के साथ Ptron Bassbuds Duo TWS का वजन कुल 43 ग्राम है।