OnePlus Watch के स्पेसिफिकेशन टिप्सटर द्वारा लीक कर दिए गए हैं। इस स्मार्ट वियरेबल को लेकर कहा जा रहा है कि यह डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड होगा। इसके अलावा वॉच में नार्प चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। टिप्सटर ने यह भी संकेत दिए हैं कि यह स्मार्टवॉच विभिन्न वर्कआउट फीचर से लैस होगी, जिसमें स्विमिंग मोड, स्लीप ट्रेकिंग के साथ-साथ हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग भी शामिल है। OnePlus ने पहले ही यह पुष्टि कर दी थी कि यह स्मार्टवॉच OnePlus 9 स्मार्टफोन सीरीज़ के साथ 23 मार्च को लॉन्च की जाएगी वनप्लस वॉच को लेकर माना जा रहा है कि यह सिलिकॉन बैंड और राउंड डिस्प्ले के साथ आएगी।
टिप्सटर ईशान अग्रवाल के
कॉलेब्रेशन में Pricebaba की
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि
OnePlus Watch में 46mm डायल साइज़ मिलेगा। हालांकि, पुरानी रिपोर्ट में दो मॉडल्स की ओर संकेत दिए गए थे, एक OnePlus Watch और दूसरा OnePlus Watch RX। इन वियरेबल को लेकर कहा गया था कि यह
Oppo Watch और Oppo Watch RX का रिब्रांडेड वर्ज़न होंगे, जो कि Android आधारित कलरओएस वॉच पर काम करेंगे।
OnePlus Watch को लेकर कहा गया है कि यह वर्गाकार डायल के साथ आएगा और RX वेरिएंट को लेकर दावा किया गया है कि यह राउंड डायल के साथ आएगा। वनप्लस वॉच ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में आ सकती है। इसको लेकर यह भी जनकारी दी गई है कि यह डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस के लिए आईपी68 रेडेट होगा। टिप्सटर ने यह भी दावा किया है कि यह वियरलेबल ऑटोमैटिक वर्कआउट डिटेक्शन, स्लीप ट्रेकिंग, स्ट्रेस ट्रेकिंग और स्विमिंग मोड जैसे फीचर ऑफर करेगा। इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट और SpO2 ऑक्सीज़न सैचुरेशन सेंसर मौजूद हो सकते हैं।
वनप्लस के इस वियरलेबल में विभिन्न स्मार्ट फीचर जैसे कॉल रिसीव करना, फोन नोटिफिकेशन प्राप्त करना और म्यूज़िक कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे। टिप्सटर का कहना है कि वियरेबल को वनप्लस टीवी मॉडल्स के लिए रिमोट कंट्रोल के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। चार्जिंग के लिए वनप्लस वॉच कंपनी की वार्प चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आ सकती है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 20 मिनट की चार्जिंग में हफ्ते भर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 4जीबी स्टोरेज मिल सकती है।
OnePlus ने पहले ही यह पुष्टि कर दी थी कि यह OnePlus Watch को OnePlus 9 स्मार्टफोन सीरीज़ के साथ 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।