OnePlus Watch 2 का लॉन्च कंफर्म हो गया है। स्मार्टवॉच को कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 से पहले ही मार्केट में उतारने जा रही है। लॉन्च के लिए 26 फरवरी का दिन निर्धारित किया गया है। शुरुआती मॉडल लॉन्च करने के तीन साल बाद कंपनी इसका सक्सेसर पेश करने जा रही है।
OnePlus Watch को 2021 में लॉन्च किया गया था। स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी अभी नहीं दी है। लेकिन इसके कुछ फीचर्स के संकेत यहां मिल जाते हैं जिसमें डिजाइन और बैटरी लाइफ की कुछ जानकारी मिल रही है।
OnePlus ने
अधिकारिक वेबसाइट पर OnePlus Watch 2 के लॉन्च को टीज किया है। कंपनी ने इसके लिए माइक्रोसाइट जारी की है जिस पर स्मार्टवॉच के प्रीबुकिंग डिटेल्स भी दिए गए हैं। यानी कि इससे लिए प्री-ऑर्डर भी किए जा सकते हैं। खबर लिखे जाने के समय तक सीमित 1500 प्रीबुक पास बिक चुके थे।
OnePlus Watch 2 के डिजाइन की बात करें तो इसमें कंपनी ने स्टेनलैस स्टील का चेसिस दिया है और सैफायर क्रिस्टल ग्लास का इस्तेमाल किया है। कलर ऑप्शंस में ब्लैक स्टील, और रेडिएंट स्टील होंगे। कंपनी ने कहा है कि स्मार्टवॉच 100 घंटे का बैटरी बैकअप टाइम दे सकेगी जो कि फुल स्मार्ट मोड में लागू होगा।
Apple Watch Series 9 से ज्यादा बैकअप टाइम यह देने वाली है। कंपनी ने यहां ईकोसिस्टम बिल्डिंग की बात भी की है। लेकिन फीचर्स मेंशन नहीं किए हैं। साथ ही हेल्थ फीचर्स का संकेत भी दिया है।
इससे पहले भी वनप्लस वॉच 2 को लेकर लीक्स सामने आ चुके हैं। इसके संभावित स्पेसिफिकेशंस में 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon W5 Gen 1 देखने को मिल सकता है। यह Wear OS पर रन करेगी।
Amazon पर भी एक
लैंडिंग पेज इसके लिए बनाया गया है। लॉन्च से पहले संभावना है कि कंपनी इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस को रिवील कर सकती है।