Nubia ने अपने लेटेस्ट ओपन-ईयर ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। Nubia LiveFlip ईयरबड्स कंपनी के वियरेबल सेग्मेंट में लेटेस्ट एडिशन के तौर पर पेश किए गए हैं। इन ईयरबड्स में 11mm के ड्राइवर दिए गए हैं। कंपनी ने एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) फीचर भी इनमें दिया है। लम्बे बैटरी बैकअप का दावा इनके साथ किया गया है जिसके मुताबिक सिंगल चार्ज में ये 40 घंटे तक चल सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए ईयरबड्स में Bluetooth 5.4 वर्जन का सपोर्ट है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
Nubia LiveFlip Earbuds Price
LiveFlip को
कंपनी ने चीनी मार्केट में पेश किया है। ईयरबड्स की कीमत 179 युआन (लगभग 2089 रुपये) है। हालांकि कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस (
via) बताया है। ओरिजनल प्राइस इसके बाद 249 युआन होगा। अन्य मार्केट्स में इनकी उपलब्धता के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।
Nubia LiveFlip Earbuds Specifications
Nubia LiveFlip में ओपन-ईयर डिजाइन मिलता है। इनमें एर्गोनॉमिक स्ट्रक्चर दिया गया है जिससे ये ईयर कैनाल के अंदर न जाकर बाहर ही रहते हैं और कान के चारों ओर ही फिट हो जाते हैं। फायदा यह होता है कि दौड़ते या एक्सरसाइज करते टाइम भी इनके निकलने की संभावना नहीं रहती है। यानी कई तरह की एक्टिविटी के साथ भी इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है। ये वजन में हल्के हैं। प्रत्येक ईयरबड का वजन 7.6 ग्राम बताया गया है।
ऑडियो की बात करें तो इनमें 15mm के डाइनेमिक ड्राइवर मिलते हैं। दावा है कि ये रिच और इमर्सिव साउंड डिलीवर करते हैं। बैटरी लाइफ के बारे में बात करें तो LiveFlip ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 10 घंटे का प्लेटाइम दे सकते हैं। वहीं, अगर चार्जिंग केस की बैटरी लाइफ भी मिला दें तो ये 40 घंटे सिंगल चार्ज में चल सकते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.4 दिया गया है। ये 10 मीटर की रेंज तक कनेक्ट हो सकते हैं। इनमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) फीचर भी दिया गया है। पसीने, और बारिश आदि में पानी के छींटों से बचाव के लिए इनमें IPX4 रेटिंग मिलती है। अन्य फीचर्स में कंपनी ने वॉल्यूम, ट्रैक चेंज, कॉलिंग आदि के लिए टच कंट्रोल भी इनमें दिया है।