Noise ने भारत में Noise Buds VS104 ट्रू वायरलेस स्टीरिओ (TWS) इयरफोन लॉन्च किए हैं। इनकी बैटरी लाइफ के लिए एक सिंगल चार्ज में 30 घंटे बैकअप का दावा किया गया है। कंपनी का कहना है कि Noise Buds VS104 वास्तविक रूप से भारत में ही बने हैं यानि कि यह एक पूर्ण Made in India प्रोडक्ट है। ये डीप, नेचरल बेस देते हैं और 13mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं। ये वायरलेस इयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं इसलिए पानी या पसीने आदि में जल्दी खराब नहीं होंगे और इन्हें वर्कआउट आदि के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें Bluetooth v5.2 की कनेक्टिविटी दी गई है और इनके इयरटिप्स कलर्ड हैं।
Noise Buds VS104 price, availability
Noise Buds VS104 की भारत में कीमत 999 रुपये है लेकिन यह कीमत लॉन्च के 104 मिनट यानि कि लगभग डेढ़ घंटे से कुछ समय ज्यादा तक ही वैध रहेगी। तो अगर आप इनको बेहद सस्ती कीमत में खरीदना चाहते हैं तो लॉन्च के लगभग 2 घंटे के भीतर ऑर्डर कर सकते हैं। उसके बाद इन्हें 1,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इन्हें
Amazon से खरीदा जा सकता है। इयरबड्स जल्द ही
gonoise.com पर भी उपलब्ध होंगे। इन्हें चारकोल ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, मिंट ग्रीन और स्नो व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Noise Buds VS104 specifications
Noise Buds VS104 में टच क्रंट्रोल दिए गए हैं। कंपनी इनके साथ कलर्ड इयरटिप्स दे रही है। इनमें 13mm के ड्राइवर दिए गए हैं जिनसे क्लियर साउंड देने की बात कही गई है। इनमें साइकोएकॉस्टिक बेस एन्हांसमेंट फीचर भी मिलता है जिससे डीप और नेचरल बेस मिलता है। ये HyperSync टक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इसकी मदद से केस को खोलते ही लास्ट पेअर की गई डिवाइस से अपने आप ही कनेक्ट हो जाते हैं
Noise Buds VS104 में Bluetooth v5.2 की कनेक्टिविटी मिलती है और इन्हें वॉटर रसिस्टेंस के लिए IPX5 रेट किया गया है। नॉइज का दावा है कि ये इयरफोन सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक चल सकते हैं। इन्हें यूएसबी टाइप सी पोर्ट की मदद से चार्ज किया जा सकता है और 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे तक का प्लेबैक दे सकते हैं।